उत्तराखंडः मौसम ने फिर बदली करवट, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका

0
191

देहरादून। मौसम केंद्र की भविष्यवाणी के मुताबिक राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में आज सुबह से बादल और कोहरा छाया हुआ है। कई दिन चटख धूप निकलने के बाद अब तापमान में खासी गिरावट आई है। उधर, चमोली जिले में बादलों के बीच धूप के आने-जाने का खेल जारी है। यहां ठंड का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं। दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की आशंका है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मैदानी इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रह सकता है। प्रदेश के कुछ पहाड़ी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, निचले इलाकों में बादल छाये रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिर सकती है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

शारदा का जलस्तर गिरा, सिर्फ एक टरबाइन से 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन हुआ
उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी और कड़ाके की सर्दी का असर शारदा नदी पर पड़ रहा है। पानी जमने से नदी में शुक्रवार सुबह सिर्फ 4,425 क्यूसेक पानी था। इस कारण खटीमा स्थित लोहियाहेड पावर हाउस की तीन में से मात्र एक ही टरबाइन चली और मात्र 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सका।

लोहियाहेड पावर हाउस के डीजीएम महकार सिंह ने बताया कि पावर हाउस की तीनों टरबाइनों को पूरी क्षमता 10,500 क्यूसेक पानी मिलने पर यहां 45 मेगावाट से अधिक बिजली का उत्पादन होता है। शुक्रवार को सिर्फ टरबाइन संख्या एक के ही चक्के घूम पाए और मात्र 15 मेगावाट बिजली उत्पादन हुआ। उन्होंने फरवरी मध्य के बाद ही स्थिति में सुधार की उम्मीद जताई।

LEAVE A REPLY