देहरादून जिले में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पेड कोविड केयर सेंटर फिर शुरू किए जाएंगे। इसके लिए जल्द ही होटल तय कर रेट सूची जारी की जाएगी। इनमें उन लोगों को रेखा जाएगा जिन्हें घर में रहने में समस्या होगी। इसका चार्ज लोगों को खुद चुकाना होगा। बीते साल कोरोना के ज्यादा मरीज होने पर पेड कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे। हालांकि, कोरोना केस घटने पर यह बंद कर दिए गए थे। जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
बैठक में निर्देश दिया कि रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में 500 और बेड बढ़ा लिए जाएं। जिस तरह मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में सभी प्रमुख अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए फिर बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत, सीडीओ नितिका खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रकाश चंद्र, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल गिरीश गुणवंत, नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चौहान, उप जिलाधिकारी सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत शामिल रहे।
कुंभ ड्यूटी से लौटे अधिकारी कर्मियों की कोविड जांच होगी
डीएम ने वीसी में कहा कि कुंभ ड्यूटी से लौटे सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहले अपनी कोरोना जांच करेंगे। इसके बाद वह जिले में अपने-अपने विभागों में काम शुरू करेंगे। इसका सभी विभागों में अनुपालन कराने का निर्देश दिया है।
बॉर्डर पर डाटा एंट्री होगी
जिले के आशारोड़ी, कुल्हाल और रायवाला बार्डर पर प्रदेश के बाहर से आने वाले यात्रियों की रेंडमली चेकिंग करने तथा उनकी यात्रा इतिहास के साथ ही डाटा भी इकट्ठा करने का निर्देश दिया।