केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेस वार्ता

0
193

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेस वार्ता शुरू,

सीबीएसई स्कुलो को मॉडल स्कुलो के रूप में प्रजेंट करने की है योजना,

28 देशों में cbse के स्कूल है,

दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा है हिंदी,

देश की सभी भाषाएं खूबसूरत है, ,

भाषा की सशक्तिकरण पर बल दिया जाएगा ,

नई शिक्षा नीति में मातृभाषा को बल दिया जाएगा,

नई शिक्षा नीति में अमूलचुन परिवर्तन किया है,

व्यवसायिक शिक्षा को पढ़ाने का काम होगा,

स्कूली शिक्षा में व्यवसायिक शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा,

दुनिया का पहला देश भारत होगा जहां कृतिम शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा,

ऐसा पहली बार है कि किसी भी विषय के साथ अपना पंसन्दीता सब्जेक्ट ले सकते है,

पूरी दुनिया मे कोविड के दौर में कई देशों ने हाथ खड़े कर दिए थे,

33 करोड़ छात्रों को कोविड के दौर में ऑनलाइन लेकर आये, पढ़ाई कराई, एग्जाम कराए, रिजल्ट भी दिये,

राज्य अपने हालातो पर स्कूल खोलने का निर्णय लेंगे, सुरक्षा और कोविड के नियमो का धयान रखा जायेग,

Neet, jee की परीक्षाएं करवाई, सफल परीक्षाएं करवाई, दुनिया मे तारीफ हुई,

जिनके पास इंटरनेट नही उसे दीक्षा पोर्टल या अन्य दूसरे माध्यमो सबस तक शिक्षा पंहुंचा रहे है,

 

कुम्भ दुनिया का सबसे आकर्षक मेला है,

2010 के कुम्भ में 100 से ज्यादा देशों के लोग यहां आए,

कुम्भ अच्छा होगा, अनुशासन से होगा,

में ऐसे स्थान या पद पर हु जहां मेरे द्वारा सामीक्षा करना जरूरी है,

अब कुम्भ के काम तेजी से होने चाहिए , लक्ष्य को तय समय पर पूरा करना चाहिए,

 

किसानों के हित मे कृषि कानून है,

किसानों की मांग पर ही मोदी सरकार ने ये कानून लाये है,

मोदी सरकार ने पांच साल में 8 लाख करोड़ किसानों के लिए बजट की व्यवस्था की,

LEAVE A REPLY