देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य में आने और राज्य से जाने वाले व्यक्तियों के गलत जानकारी देने अथवा सच्चाई छिपाने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सैंपलिंग बढ़ाने और गंभीर मामलों को वरिष्ठ चिकित्सकों से खुद देखने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि मृत्य्रु दर को कम किया जाए और डेथ ऑडिट भी सही तरीके से करना सुनिश्चित हो। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ में समन्वय की कमी की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने आयुक्त कुमाऊं को इसकी स्वयं जिम्मेदारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इंटेलीजेंस, एलआइयू एवं सूचना विभाग इन पर निरंतर निगरानी रखे। सरकारी सोशल मीडिया के माध्यम से इन अफवाहों पर स्थिति साफ की जानी चाहिए। कोरोना के दृष्टिगत औद्योगिक संस्थानों में पूरे सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि औद्योगिक संस्थानों में कार्य भी प्रभावित न हो और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने इसके लिए सर्विलांस सिस्टम को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। साथ में हाई रिस्क एरिया में सभी लोगों की सैंपलिंग करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए अंतर जनपदीय समन्वय स्थापित किया जाए। कोविड अस्पतालों में बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था भी की जाए। वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए कोरोना से संबंधित सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए।
सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण पाने को मानव संसाधन का होना जरूरी है। सभी जिलाधिकारी आवश्यक सामग्री के लिए दो माह का प्लान बनाकर रखें। होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मंडलायुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने कहा कि राज्य की सीमाओं पर नियमित निगरानी करने की आवश्यकता है। राज्य में आधिकारिक व निजी मकसद से आने वालों की पूरी जानकारी रखी जाए।
बैठक में आयुक्त कुमाऊं अरविंद सिंह ह्यांकि, सचिव शैलेश बगोली, पंकज पांडेय, एस मुरुगेशन, आइजी संजय गुंज्याल, व महानिदेशक स्वास्थ्य अमिता उप्रेती व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के अहम बिंदू
– अग्रिम पंक्ति के कार्मिकों की सुरक्षा का रखा जाए पूरा ध्यान
– औद्योगिक संस्थानों में किए जाएं पूरे सुरक्षात्मक उपाय
– गलत अफवाहों पर इंटेलीजेंस, एलआइयू और सूचना विभाग रखें निगरानी
– कोरोना पर नियंत्रण को अंतर जनपदीय समन्वय जरूरी
– कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर हो सख्त कार्रवाई
– कोविड केयर सेंटरों को बेहतर सुविधाएं की जाएं उपलब्ध
– क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई