देहरादून। उत्तराखंड में चारों धामों समेत औली में बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में सात इंच और हेमकुंड साहिब में करीब एक फीट ताजी बर्फ जम गई है। पर्यटन स्थली औली और गौरसों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गोरसों में करीब चार इंच बर्फ जम गई है। वहीं औली में 15 साल बाद नवंबर माह के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई है।
उधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मे इस साल की पहली बर्फबारी हुई। इसके चलते निचले इलाकों समेत ही यमुना घाटी में सुबह से रुक.रुक कर रिमझिम बारिश भी हुई। बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई है। बारिश से कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, आदिबदरी, लंगासू, नौटी, नंदासैंण में ठंड बढ़ गई है।
साथ ही देवाल ब्लॉक के मुख्य पर्यटन स्थल रूपकुंडए वेदनीए आलीए बगुवावासाए पातल नचोंड़ियाए बगजी बुग्यालए नवाली बुग्यालए ब्रहमताल आदि बुग्यालों में बर्फवारी होने से हिमालयी क्षेत्र के गांव वांणए हिमनीए घेसए कुलिंगए लोहाजंगए दीदनाए उदयपुरए रामपुरए तोरतीए झलियाए चांटिंगए उपथरए पिनाऊ आदि गांव शीतलहर की चपेट में आ गये है।
केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से हल्की बर्फबारी होती रही। धाम में देर शाम तक करीब एक इंच तक बर्फ जम चुकी थी। वहींए निचले इलाकों में दोपहर बाद से रुक.रुककर हल्की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारपुरी में देर शाम तक लगभग दो इंच बर्फ जम चुकी थी। चोराबाड़ी तालए बासुकीताल और दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाडिय़ों पर भी तेज बर्फबारी हुई है। वहींए द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम क्षेत्र में भी बर्फ गिरी है।
केदारनाथ में कार्यदायी संस्था वुड स्टोन के टीम प्रभारी मनोज सेमवाल व कुलदीप बंगारी ने बताया कि खराब मौसम के कारण ठंड बढ़ गई है। धाम में तापमान माइनस 4 डिग्री रहा। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत अन्य निचले इलाकों में भी दोपहर बाद से रुक.रुककर हल्की बारिश हो रही हैए जिससे ठंड बढ़ गई है। वहींए मुनस्यारी के खलियाटॉप में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई।