देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भगवानपुर में वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हरिद्वार विश्वभर में आस्था का केंद्र रहा है। धार्मिक दृष्टि से हरिद्वार का विशेष महत्व है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। इस दौरान सीएम ने चीन पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चीन की विचारधारा मानवता को आघात पहुंचाने वाली है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर की वर्चुअल रैली में चीनी घुसपैठ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राज्य की 345 किमी सीमा चीन से मिलती है। सीमांत क्षेत्रों तक सड़कों का जाल बिछाया गया है। पिछले 17 सालों से लंबित नेलांग और लिपूलेख सड़क निर्माण में तेजी आई है। सीमांत क्षेत्रों तक सड़क पहुंचने से स्थानीय लोगों को भी लाभ होगा। यह देश की सुरक्षा का भी मार्ग है। उन्होंने चीन को साम्यवादी और विस्तारवादी देश बताते हुए कहा कि इसकी सोच भी क्रूर है। विश्वास घात इसके रक्त में है। मानवता को आघात पहुंचाने वाली विचारधारा है।
हम पंचशील के सिद्धांत पर चलें, लेकिन चीन ने 1962 में हम पर हमला कर हमारी 36 हजार वर्ग किमी जमीन पर कब्जा कर लिया। हम विस्तारवारी नीति के पक्ष में कभी नहीं रहे। गलवान घाटी की घटना के बाद अब चीन स्वीकार कर रहा है कि उसका एक कमांड और सैनिक मारे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन को यह समझना होगा कि आज का भारत 1962 का नहीं 2020 का भारत है। हमारे सैनिकों की आत्मशक्ति मजबूत है। भारत अपनी एक इंच जमीन चीन को नहीं लेने देगा।
पीएम के आत्मिर्भर भारत के संकल्प को हम सबको करना होगा पूरा
कोरोना संक्रमण के चलते पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है। पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो संकल्प लिया है, हम सबको मिलकर इसको पूरा करना होगा। पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है। इससे समाज के हर वर्ग को विकास की विभिन्न योजनाओं और अंत्योदय कि भावना निहित है। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया की जो शुरुआत की, उससे कार्यों में पारदर्शिता के साथ ही तेजी भी आई है।
हर शख्स को मिली पांच लाख तक के इलाज की सुविधा
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना के तहत हर व्यक्ति को पांच लाख तक के इलाज की सुविधा प्रदान की गई है। हरिद्वार जनपद में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत दो लाख 68 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बने हैं। इस योजना के तहत जनपद में 29 हजार 800 लोगों ने अपना इलाज कराया है, जिसमें 32 करोड़ 88 लाख रुपए की धनराशि खर्च हुई।
प्रवासी और अन्य युवाओं के लिए स्वरोजगार योजना की शुरू
इकबालपुर सुगर मिल को 36 करोड़ रुपए का बकाया भुगतान किया। इस मिल से 22 हजार किसान जुड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के साथ ही अन्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई। इसमें 150 कार्यों को शामिल किया गया है। वर्तमान की विपरीत परिस्थितियों को अवसर में बदलना होगा। यह आत्म निर्भर भारत की दिशा में हमारा योगदान होगा।
दृ्ष्टिपत्र की 85 फीसद घोषणाएं पूरी
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के विकास के लिए तैयार किए गए दृष्टिपत्र (घोषणा पत्र) की 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी है। कृषि और खेती को बढ़ावा देने, किसानों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए कृषक समूहों को शून्य दर पर ऋण उपलब्ध कराया गया है। गन्ना किसानों को भी बकाया भुगतान की व्यवस्था की है।
कोरोना वायरस संक्रमण की गति रोकने में हुए सफल
सीएम ने ये भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी की गति को रोकने में सफल हुए है। इसमें आम जनता का भी बड़ा योगदान है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 62 प्रतिशत है। कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश में 2.40 लाख प्रवासी राज्य में वापस लौटे हैं, जबकि 90 हजार लोग प्रदेश से वापस अपने राज्यों में गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि उत्तराखंड का हर नागरिक, जो इस आपदा के समय अपने घर आना चाहता है उसे हम वापस लाएंगे। इसके लिए 20 से अधिक ट्रेनें चलाई गई। एक करोड़ रुपये रेलवे को अग्रिम भुगतान किया गया।