देहरादून : मौसम के बदले मिजाज के बीच दून समेत आसपास के क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। वहीं शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में इन दिनों तीव्र बौछारों के साथ भारी वर्षा हो रही है। जिससे पूरा शहर में जलभराव हो रहा है। चौक-चौराहों और सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर रहा है। बुधवार तड़के भी देहरादून में झमाझम बारिश हुई।
मौसम के बदले मिजाज के बीच दून समेत आसपास के क्षेत्रों में वर्षा का क्रम जारी है। मंगलवार को सुबह से धूप खिले रहने के बाद मौसम ने शाम को करवट बदली। शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारों के साथ भारी वर्षा शुरू हुई। करीब सवा घंटे तक शहर में मूसलधार वर्षा दर्ज की गई। जिससे पूरे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। एक से दो फीट तक पानी भर गया।
अक्सर हो रही बारिश से राजपुर रोड, गढ़ी कैंट, डालनवाला, घंटाघर, प्रिंस चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, सर्वे चौक, एश्लेहाल चौक, नैनीज बेकरी चौक, बहल चौक, रेलवे स्टेशन के बाहर, आइएसबीटी चौक, शिमला बाईपास चौक, बल्लीवाला, अनुराग चौक, बल्लूपुर किशननगर चौक आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं।
जलभराव से पैदल राहगीरों के साथ ही वाहन चालकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा नदी-नाले भी उफान पर आ गए। नालियां चोक होने के कारण शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वर्षा के पानी की निकासी नहीं हो सकी। जिससे कुछ क्षेत्रों में घरों व दुकानों में भी पानी और मलबा घुस गया।
वहीं हरिद्वार जिले में तीन से लेकर सात अगस्त तक घने बादल छाए रहेंगे। साथ ही, वर्षा का भी पूर्वानुमान है। तीन अगस्त को दस मिमी, चार और पांच अगस्त को आठ-आठ मिमी, छह अगस्त को 15 मिमी और सात अगस्त को दस मिमी वर्षा की संभावना है। ऐसे में जिलेवासियों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंधन विभाग में संचालित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना के तकनीकी अधिकारी डा. अरविंद कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि हरिद्वार जिले में सात अगस्त तक वर्षा की संभावना को देखते हुए किसान सिंचाई कार्य न करें।