दून के चाय बागान में ट्विन सिटी, पिथौरागढ़ में फिल्म सिटी, सहसपुर में बनेगी साइबर सिटी

0
116

दून के चाय बागान में ट्विन सिटी तो पिथौरागढ़ के निकट नैणी-सैंणी में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। सरकार ने प्रदेश में ऐसे आठ स्थानाें का चयन किया गया है, जहां नए शहर बसाए जाने हैं। निजी सहभागिता से ये शहर बसाए जाएंगे।

शहरों पर लगातार बढ़ रहे आबादी के बोझ को कम करने के लिए सरकार ने प्रदेश में नए शहर बसाने के लिए 20 स्थानों का चयन किया गया था। इनमें से 10 का चयन किया गया। अब तक इनमें से आठ का चयन कर प्राथमिक सर्वेक्षण कराया जा चुका है। यूएस की एजेंसी मैकेंजी की मदद से इन स्थानों पर नए शहर की सभी संभावनाओं को तलाश किया जा रहा है।

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पराग फार्म के सिटी के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से 1000 करोड़ मदद की मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी नए शहरों को बसाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में काम तेज कर दिया गया है।

किस जगह कौन सा शहर बसाने की योजना

चिन्ह्ति स्थान कुल भूमि(हेक्टेयर) सरकारी भूमि(हेक्टेयर) निजी भूमि(हेक्टेयर) शहर का नाम
डोईवाला के निकट दून-हरिद्वार हाईवे 3080.8 746.98 2333.81 इंटिग्रेटेड टाउनशिप
 
दून-पांव साहिब हाईवे पर छरबा, सहसपुर 1672.94 166.2 1506.74 साइबर सिटी
आर्केडिया चाय बागान, देहरादून 719.7 00 719.7 न्यू देहरादून ट्विन सिटी
गौचर हवाई पट्टी के पास बमोथ गांव 50 00 50 वेलनेस टाउनशिप
रामनगर शहर के पास 4365 493 3872 टूरिज्म टाउनशिप
गोलापार के निकट हल्द्वानी 2840.16 165 2662 न्यू हल्द्वानी ट्विन सिटी
नैणीसैणी एयरपोर्ट के पास, पिथौरागढ़ 77 1.37 75.36 फिल्म-एंटरटेनमेंट सिटी
पराग फार्म, किच्छा के पास 378.58 378.5 00 इंडस्ट्रियल टाउनशिप

 

इन दो जगहों पर दोबारा होग सर्वे
रुद्रपुर शहर के पास 1577 हेक्टेयर निजी भूमि पर टाउनशिप विकसित की जानी है। इसके अलावा काशीपुर के निकट 1062.04 हेक्टेयर भूमि पर टाउनशिप बनाने की योजना है, जिसमें 133.42 हेक्टेयर सरकारी और 928.61 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है। दोनों जगहों का सर्वे दोबारा किया जाएगा।

निजी सहभागिता से होगा विकास
सरकार ने तय किया है कि जो भी टाउनशिप चुनी जाएगी, वहां सरकार पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करके देगी। निजी सहभागिता से ये शहर व टाउनशिप विकसित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY