देहरादून। उत्तराखंड के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या के चलते कोविड टीका लगवाने के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं है। बिना पंजीकरण के भी सीधे टीकाकरण केंद्र में जाकर वैक्सीन की डोज लगवा सकते हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने टीके लगाने के लिए 145 मोबाइल टीमें भी तैनात की हैं।
प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की समस्या होने के साथ ही स्मार्ट फोन पर पंजीकरण करने की जानकारी न होने के कारण लोगों को दिक्कतें आ रही थीं। लेकिन अब दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बिना पंजीकरण के भी सीधे नजदीकी केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
उनका पंजीकरण केंद्र में ही आधार और मोबाइल नंबर से किया जाएगा। वहीं, सरकार ने प्रदेश में टीकाकरण के लिए 145 मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें तैनात की गई हैं। सरकार ने 290 मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें बनाने का लक्ष्य रखा है।
मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें
जिला प्रस्तावित स्थापित
अल्मोड़ा 01 01
बागेश्वर 18 18
चमोली 09 09
चंपावत 12 10
देहरादून 29 18
हरिद्वार 31 31
नैनीताल 125 05
पौड़ी 15 15
पिथौरागढ़ 02 02
रुद्रप्रयाग 06 06
टिहरी 09 05
ऊधमसिंह नगर 15 07
उत्तरकाशी 18 18
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है या कनेक्टिविटी की समस्या है। उन क्षेत्रों के लोग सीधे केंद्र में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की जरूरत नहीं है। पूरे प्रदेश में 145 मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें तैनात हैं।
-जेसी पांडे, स्टेट नोडल अधिकारी आईईसी
उत्तराखंड एक पर्वतीय राज्य है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल वैक्सीनेशन की तरफ आगे बढ़ना चाहिए। जिससे लोगों के घर के पास ही वैक्सीन लगाने की सुविधा उपलब्ध हो सके।
-अनूप नौटियाल, अध्यक्ष सोशल डवलपमें फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन