देहरादून में पांच महीने बाद लगा रोजगार मेला तो उमड़ी युवाओं की भीड़

0
158

देहरादून सेवायोजन कार्यालय में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में बेरोजगार युवकों की लंबी लाइन देखने को मिली। रोजगार मेले में पहुंचीं 18 निजी कंपनियों ने 195 युवाओं को नियुक्तिपत्र दिए। साथ ही 86 अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के साझात्कार के लिए बुलाया गया। मेले में कुल 1000 युवाओं ने पंजीकरण कराया था।

सेवायोजन कार्यालय परिसर मंगलवार को निजी कंपनियों के स्टालों और युवाओं की चहलकदमी से गुलजार था। मेले में 18 निजी कंपनियों ने अभ्यर्थियों के साझात्कार लिए। मेले में करीब एक हजार बेरोजगारों ने हिस्सा लिया। इनमें से 195 आवेदकों को नौकरी मिली। इनमें 153 पुरुष और 42 महिलाएं शामिल हैं। 86 अभ्यर्थियों का चयन दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए किया गया। मेले में ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन वाले युवा शामिल हुए। सुबह 10 बजे के पहले से ही युवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।

कोरोना काल में शारीरिक दूरी का ध्यान रखना चुनौती था। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क की अनिवार्यता के साथ ही विभाग की ओर से सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया था। गेट में प्रवेश से पहले बेरोजगारों के हाथों को सैनिटाइज करने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की गई। रोजगार मेले में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने इस चुनौती के बीच अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया।

सेवायोजन कार्यालय के बाहर दुकान में फोटोकॉपी करने वाले की चांदी रही। मेले में आवेदन करने और अपने प्रमाणपत्र दिखाने के लिए हजारों युवाओं ने अपने दस्तावेजों की फोटो कॉपी कराई। दुकानदार ने बताया कि लंबे समय बाद मंगलवार को अच्छा काम हुआ है।

बीते कुछ महीनों से मेला आयोजित न होने से फोटोकॉपी मशीन का इस्तेमाल ही नहीं हो रहा था। वहीं, मेले में पहुंचे युवाओं को सर्वर ठप होने के चलते परेशानी झेलनी पड़ी। युवाओं को पंजीकरण और नवीनीकरण कराने में काफी फजीहत झेलनी पड़ी।

लाइन में लगे युवाओं ने बताया कि वे सुबह 10 बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन सर्वर ठप होने के चलते काम नहीं हो पा रहा है। वहीं, मंगलवार सुबह से ही चटक धूप होने से युवा दोहरी मार झेल रहे थे। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि दोपहर बाद सर्वर ठीक होने के बाद नवीनीकरण और पंजीकरण शुरू हो गया था।

 

लंबे समय बाद हुए रोजगार मेले में युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। हमारा उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस बार मेले में 18 निजी कंपनियों ने 400 से अधिक पदों पर रोजगार उपलब्ध कराने के अवसर दिए। मेले में कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया। भविष्य में अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

– अजय सिंह, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी

LEAVE A REPLY