उधर, प्रदेश के अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़ समेत कुछ जिलों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों ने इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक कुछ जिलों में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में तेज बारिश होने पर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
यमुनोत्री मार्ग खुला, गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे बंद
पहाड़ी इलाकों में हालांकि अभी मौसम साफ बना हुआ है। लेकिन भूस्खलन जारी है। गंगोत्री हाईवे पर सुबह सुक्की टॉप के पास भारी भूस्खलन हो गया था। उधर, यमुनोत्री हाईवे पर करीब नौ बजे डाबरकोट के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिसके कारण दोनों हाईवे आवाजाही के लिए बंद थे। दोनों हाईवे को दोपहर बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया। लेकिन गंगोत्री हाईवे देर रात को नगुण के पास लगातार मलबा गिरने से फिर से अवरुद्ध हो गया है। बीआरओ की जेसीबी मशीनें रास्ता खोलने में जुटी हैं। वहीं, मनेरा बाईपास रोड को केवल दोपहिया वाहनों के लिए खोल गया है। उधर, बदरीनाथ हाईवे तोताघाटी में भारी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि हाइवे खोलने के लिए ब्रेकर, पोकलैंड और जेसीबी लगाई गई है। हाईवे के देर रात तक खुलने की उम्मीद है।
फूलों की घाटी जाने का रास्ता खुला
खचड़ा नाला में दो घंटे बंद रहा बदरीनाथ हाईवे
बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र के ट्रीटमेंट के बाद अब खचड़ा नाला परेशानी का सबब बनता जा रहा है। आए दिन यहां भूस्खलन से हाईवे बाधित हो रहा है। मंगलवार को भी पहाड़ी से बोल्डर और मलबा आने से हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। इससे सेना के जवानों के साथ ही स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।