उत्तराखंड के अधिकतर पहाड़ी इलाकों में गुरुवार को तड़के से रुक-रुक कर बारिश हुई। इस वजह से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गया है।
कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई पर्वतीय इलाकों में तेज बौछारों के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। राजधानी दून में अगले चौबीस घंटे के भीतर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
बारिश और मलबे से प्रदेश में 130 सड़कें बंद
प्रदेश में बारिश के बाद जगह-जगह मलबा आने से 130 मार्ग बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक पिथौरागढ़ में 18, उत्तरकाशी में 10, देहरादून में 6, हरिद्वार में 37, रुद्रप्रयाग में 7, पौड़ी में 27, टिहरी में 13, बागेश्वर में 5, नैनीताल में 2, अल्मोड़ा में 1 और चंपावत में 4 मार्ग बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में 11 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।