देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने नगर निगमों की सीमाओं से लगते १५० से अधिक गांवों को नगर निगमों में मिलाने का ऐलान किया है. देहारादून नगर निगम में ४५-५० गाँव शामिल होंगे. प्रदेश में वर्तमान में निगम हैं. सभी निगमों की सीमाओं का विस्तार किया जायेगा.
बीते रोज देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक में शहरी विकास और आवास मंत्री मदन कौशिक ने देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, काशीपुर और रुद्रपुर नगर निगमों के महापौर और नगर आयुक्तों के साथ निगमों के विस्तार और स्वावलंबी बनाए जाने की योजना पर मंथन किया.
शहरी विकास और आवास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास जरूरी है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के छह नगर निगमों की समीक्षा करने के बाद पहले चरण में मौजूदा निकायों को बढ़ा कर ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जायेगा. साथ ही दूसरे चरण में नए निकाय भी गठित किए जायेगें. उन्होंने बताया कि मौजूदा छह नगर निगमों में लगभग 150 गांवों को शामिल करने की तैयारी है।