केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से जल्द ही टर्म-1 की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जानी है। ऐसे में स्कूलों की ओर से परीक्षा के लिए छात्रों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। कोरोना के चलते निजी स्कूलों में बच्चे नहीं आ रहे हैं। इसके लिए प्रबंधन 12वीं के छात्रों के लिए मैसेज कर रहा है।
सीबीएसई से संबद्ध स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी मैसेज में लिखा गया है कि बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराने के लिए छात्र को पहले स्कूल फीस का पूरी तरह से भुगतान करना होगा। अगर छात्र ने फीस का भुगतान कर दिया है तो पंजीकरण करते हुए जमा की हुई फीस के दस्तावेज दिखाने होंगे। ऐसे में देरी किए बिना सभी छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करा लें और लेट फीस देने से बचें।
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों का डेटा समय पर जमा करना महत्वपूर्ण है। स्कूलों को अपने छात्रों के बारे में सही जानकारी जमा करने के लिए एक समयसीमा की योजना बनानी चाहिए। शैक्षणिक सत्र 2021-22 की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी और टर्म-2 की परीक्षा अगले साल मार्च अप्रैल में आयोजित की जाएंगी।