पहाड़ में नैनो टेक्निक से बन रही सड़कें देखने पहुंची टीम

0
219

त्यूणी: पहाड़ के दुर्गम इलाके में नैनो टेक्निक से प्रयोग के तैयार पर हो रहे सड़क कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंची टीम ने ग्रामीण जनता से सुझाव लिये। इस दौरान पीएमजीएसवाई व यूआरआडीए की संयुक्त टीम ने भाटगढ़ी व झिटाड़ के लिए बने दो संपर्क मार्ग के निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी परखी। अधीक्षण अभियंता इं. अरुण कुमार नेगी ने कहा कि पहाड़ में नई तकनीक से सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके परिणाम सार्थक मिले हैं। ग्रामीणों के सुझाव व निर्माण कार्य की विस्तृत रिपोर्ट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को जल्द प्रेषित की जाएगी।

पीएमजीएसवाई निर्माण खंड कालसी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत गुरुवार को देवघार खत के सीमांत पंचायत भाटगढ़ी व झिटाड़ गांव में जन संगोष्ठी आयोजित की गई। पीएमजीएसवाई के अधीक्षण अभियंता इं. अरुण कुमार नेगी, अधिशासी अभियंता इ. राजेंद्र कुमार टम्टा व यूआरआरडीए के वरिष्ठ सलाहकार डा. एसडी तिवारी के नेतृत्व में टीम ने भाटगढ़ी व झिटाड़ के लिए बने दो मोटर मार्ग का निरीक्षण भी किया। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कंठग-सोलंग से झिटाड़ गांव को जोड़ने के लिए चार किमी मोटर मार्ग बनाया गया। इसके अलावा जेपीआरआर हाईवे के कंठग से भाटगढ़ी के लिए दो किमी सड़क का निर्माण नैनो टेक्निक से कराया गया। अधिशासी अभियंता आरके टम्टा ने कहा कि पहाड़ में मौसम के आधार पर हाटमिक्स प्लांट के तहत गर्मी के सीजन में सड़क का डामरीकरण व पेंटिग कार्य किया जाता है। इसके अलावा सर्दी के मौसम में पर्वतीय क्षेत्र में चार से पांच माह तक हाटमिक्स प्लांट से बनने वाली सड़कों का डामरीकरण कार्य प्रभावित रहता है। इसका तोड़ निकालने को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देशन में पहाड़ की सड़कें नैनो टेक्निक से बनाई जा रही है। नई तकनीक से बन रही सड़कों का कार्य पहले के मुकाबले अब हर मौसम में आसानी से कराया जा सकता है। इसमें कैमिकल, सीमेंट व मिट्टी की लेयर से सड़क का पेंटिग कार्य चल रहा है। पहाड़ में नैनो टेक्निक से बन रहे मार्गों का रिजल्ट व प्रयोग अब तक सफल रहा। जन संगोष्ठी में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भाटगढ़ी के पूर्व प्रधान लायक राम शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने कहा पहाड़ में सड़क निर्माण के दौरान कई जगह चिकनी मिट्टी और भूस्खलन जोन वाले हिस्से में नैनो टेक्निक से बन रही सड़क कार्य की गुणवत्ता काफी खराब है। ग्रामीणों ने इसके सुधारीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने कई जगह से सड़क की पेंटिग उखड़ने की शिकायत की। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने उसे जल्द सुधारने को कहा। इस मौके पर एसडीओ नरेंद्र सिंह रावत, सहायक अभियंता एचएस बिष्ट, पूर्व प्रधान कुंभदास, दीवानचंद, महिमानंद, सतपाल, सुरेश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY