देहरादून। पेंशनर्स को हर साल अपने बैंक में पेंशन जारी रखने के लिए जीवन प्रमाणपत्र जमा कराना होता है। जो हर साल नवंबर से दिसंबर जमा किया जाता था। अब केंद्रीय भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) से जुड़े पेंशनर्स अपने जन्मदिवस के माह में भी जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इससे ईपीएफओ के गढ़वाल रीजन से जुड़े 40 हजार से अधिक पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा। पेंशनर्स घर बैठे जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं।पेंशनर्स की सहूलियत को देखते हुए ईपीएफओ ने साल के किसी भी महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की व्यवस्था बनाई है, जो अगले 12 महीने तक के लिए वैध होगा। इस संबंध में मंगलवार को ईपीएफओ कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि जन्मदिवस पर जीवन प्रमाण पत्र जमा करने वाली व्यवस्था से पेंशनर्स को सहूलियत मिलने के साथ दबाव को भी कम होगा। इसके साथ ही पेंशनर्स सीएससी, पोस्ट ऑफिस या संबंधित बैंक से भी ऑनलाइन माध्यम से अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं। इस व्यवस्था से ईपीएफओ से जुड़े 40 से अधिक पेंशनर्स को लाभ मिलेगा। इस सुविधा के लिए पेंशनर्स के मोबाइल नंबर पर ईपीएफओ की ओर से मैसेज भी किया जाएगा।
पेंशनर्स अब घर बैठे भी अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स को अपने क्षेत्र के डाकिए से संपर्क करना होगा। ईपीएफओ के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त विश्वजीत सागर ने बताया कि डोर स्टेप सर्विस का इस्तेमाल कर पेंशनर्स डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। तय तारीख और समय पर डाकिया पेंशनर्स के घर आएगा और जीवन प्रमाण ऐप का उपयोग करके जीवन प्रमाण पत्र डिजिटल तरीके से ऑनलाइन ले लेगा।