देहरादून। संवाददाता। आज विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस है इस मौके पर डोईवाला के बुल्लवाला मे किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे जिला स्तर के कृषि अधिकारीयो के साथ क्षेत्र के तमाम किसानों ने शिकत की और गोष्ठी का लाभ लिया। इस अवसर पर रायपुर और डोईवाला की कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अभिलाषा भट्ट ने किसानों को बताया की आज के समय में किसान खेती तो कर रहा है लेकिन जानकारी के अभाव मे उसकी कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति छीण हो रही है मतलब पैदावार लगातार घट रही है। उन्होंने मृदा संरक्षण को मनुष्य की जरूरत बताया।
मृदा संरक्षण का उपाय बताते हुये कहा की पहले तो किसान केमिकल युक्त खाद का उपयोग बन्द कर जैविक खेती और खाद का उपयोग करे ताकि किसानों के खेत की मिट्टी की पैदावार क्षमता बनी रही। इस अवसर पर कई पूर्व कृषि अधिकारीयो के साथ सहायक कृषि अधिकारीयो ने भी किसानों को तमाम महत्वपूर्ण जानकारिया देते हुये बताया की इस बुल्लावाला क्षेत्र के 1126 किसानों के खेत की मिट्टी की जांच की गई थी जिसमे तमाम तरह की खामिया पाई गई है। इन कमियों को पूरा करने के लिये किसानों को विभाग के साथ मिलकर कृषि भूमि मे काम करना होगा और आधुनिक तरीके से कृषि कर किसान जहां भूमि को कृषि योग्य बनाये रख सकते है तो वहीं किसान अपनी आय भी बढ़ा सकते हैं।