देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को कोरोना वायरस का नया पॉजिटिव केस नहीं मिला। अभी 354 सैंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 37 मामले आए हैं, इनमें नौ मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
– लोहाघाट (चम्पावत) में कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य कर्मी, पर्यावरण मित्र, पुलिस कर्मी जुटे हुए हैं, वहीं बच्चे भी अपना योगदान देने में कम नहीं हैं। लोहाघाट के व्यापारी हितेश मुरारी ओर राजीव मुरारी के बच्चे हार्दिक मुरारी, गीतांजली मुरारी व तपस्या मुरारी ने कोरोना को हराने में जुटे लोगों की सेवा का मन बनाकर अपने गुल्लक तोड़ दिए हैं। हार्दिक का कहना है कि तीनों ने जेब खर्च से पैसे बचाकर गुल्लक में जमा किये थे। कोरोना संकट को देखते हुए इन पैसों का उपयोग जरूरतमंदों पर खर्च करने का उन्हें मौका मिला है, जिससे वह काफी खुश हैं।
– राजधानी देहरादून के कारगी रोड क्षेत्र में लोग राशन खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। शहर में बेवजह घूमते लोगों का चालान किया गया। क्विक रिस्पांस टीम ने वाहनों की चेकिंग कर उन्हें रवाना किया। रेसकोर्स में मेयर सुनील उनियाल गामा और भाजपा विधायक विनोद चमोली ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया।
– हल्द्वानी के बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर ग्राहकों की भीड़ नजर आई। यहां नैनीताल रोड पर नगर निगम कर्मियों ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया।
– टनकपुर में जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पाण्डे और एसपी लोकेश्वर सिंह ने क्वारंटीन और राहत कैम्पों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने क्वारंटीन और राहत कैंपों में रखे लोगों के बीच सामाजिक दूरी बनाए रखने, स्वछता के साथ भोजन बनाकर परोसने के निर्देश दिए हैं। टनकपुर में प्रशासन ने रोडवेज बस स्टेशन परिसर में फल-सब्जी के ठेले लगाने की व्यवस्था की है।
– अल्मोड़ा के चैघानपाटा में भाजपा के द्वारा पुलिसकर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें कोतवाल अरुण कुमार वर्मा के साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर उन पर फूल बरसाए गए। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो कुंदन लटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट, अमित साह, अजय वर्मा, रिक्कू साह समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। सितारगंज में मुस्लिम समाज ने फूल वर्षा और मेडिकल एसोसिएशन ने कोरोना वारियर्स को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान पुलिस टीम को तौलिया, मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए गए।
– रुड़की में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। रुड़की के सत्ती, बन्दा, रामपुर, गणेशपुर, मिलिट्री चैक, ढंडेरा से होते हुए लंढोरा तक मार्च निकाला गया। जवानों को देख लोग सहम गए। लोगों ने घरों के दरवाजे बंद कर लिए और छत पर जाकर मार्च देखने लगे। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि शहर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। अगर कोई लॉकडाउन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो कड़ी कारवाई की जाएगी।
– रुड़की में कोरोना के मद्देनजर बनाए गई राहत कैंप में ठहरे एक 48 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। बताया गया है कि वह सुबह करीब 8रू30 बजे टहल रहा था। इसी दौरान उसके सीने में दर्द होने लगा। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक मौत का कारण माना जा रहा है। यह मजदूर निवासी अलीगढ़ दो अप्रैल को 35 लोगों के साथ रुड़की के शेरपुर स्थित वेदांतम में बनाए गए राहत कैंप में आया था । बताया गया है कि यह मजदूर देहरादून में कहीं मजदूरी का काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।
– रुड़की में राशन की दुकान पर चावल लेने के लिए सफेद कार्ड धारकों की लाइन लगी है।
– रानीखेत फल बाजार भी रही सुनसान, पिथौरागढ़ स्टेट बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के बाद बैंक में प्रवेश दिया जा रहा है। लॉकडाउन में ढील के दौरान अल्मोड़ा की बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ हो रही है।
– हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में पैरामिलिट्री की निगरानी होने से लॉकडाउन का पालन सही तरीके से होना शुरू हुआ।
– प्रदेश सरकार ने शासन को 20 अप्रैल के बाद मिलने वाली आंशिक राहत के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। आज को मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा होगी।
– रानीखेत की चैबटिया बाजार में लॉकडाउन में मिली ढील के दौरान सन्नाटा पसरा रहा। बाजपुर में सड़क किनारे फड़ लगाकर सब्जी बिक रही है। रामनगर बाजारों में खरीददारों की आमद कम है, लेकिन बैंकों में कतारें लगी हैं। पिथौरागढ़ गांधी चैक में सब्जी की खरीदारी को कम ही लोग निकल रहे हैं। और बागेश्वर में खरीददारी को कम ही लोग निकल रहे हैं।
– देहरादून में सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए लोग राशन लेते दिखे।
– हरिद्वार जिले के लक्सर और भगवानपुर क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलने के बाद दोनों गांवों को सील कर करीब 10 हजार की आबादी को प्रशासन ने होम क्वारंटीन कर दिया है। रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर ग्रामीणों को घर में ही रहने की सलाह दी गई है।