कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उत्तराखंड के पास अब कोविड टीकों की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 11 लाख से ज्यादा वैक्सीन की डोज का स्टॉक उपलब्ध है। बावजूद इसके टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन की डोज लगवाने के लिए कम लोग पहुंच रहे हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि कोविशील्ड की पहली डोज लगवाने वालों को दूसरी डोज के लिए 84 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। प्रदेश में अब तक लगाई गई वैक्सीन में 93 प्रतिशत कोविशील्ड लगाई गई है।
45 से अधिक आयु वर्ग में 89 प्रतिशत लोगों को पहली और 52 प्रतिशत को दूसरी डोज लग चुकी है। वहीं, 18 से 44 आयु वर्ग में 76 प्रतिशत को पहली और मात्र सात प्रतिशत को दूसरी खुराक दी गई है। प्रदेश में अब तक कुल 86 लाख लोगों को पहली या दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 85 प्रतिशत को पहली और 27 प्रतिशत को दूसरी डोज लगी है। 15 प्रतिशत लोगों को पहली व 73 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जानी बाकी है।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में धीमी रफ्तार
प्रदेश के बागेश्वर व रुद्रप्रयाग जिले में सौ प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। जबकि हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिले में टीकाकरण की रफ्तार सबसे धीमी है। 45 से अधिक आयु वर्ग में दोनों जिलों में लगभग 70 प्रतिशत टीकाकरण हुआ है। जबकि 18 से 44 आयु वर्ग में टीकाकरण का प्रतिशत 75 प्रतिशत से कम है।
टीकाकरण केंद्र बढ़ाए
जिलावार वैक्सीन डोज की उपलब्धता
जिला डोज
अल्मोड़ा 39470
बागेश्वर 13370
चमोली 37240
चंपावत 16020
देहरादून 336270
हरिद्वार 282510
नैनीताल 49950
पौड़ी 63690
पिथौरागढ़ 31400
रुद्रप्रयाग 16630
टिहरी 61300
ऊधमसिंह नगर 214920
उत्तरकाशी 17530
…………………………………………….
कुल- 1180300
केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में कोविड वैक्सीन मिल रही है। वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। सरकार ने 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। विधायकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने का आग्रह किया गया है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है वे नजदीकी केंद्र पर जाकर टीके अवश्य लगवाएं। यदि किसी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र दूर है तो वहां पर मोबाइल टीमें भी भेजी जाएंगी।
-डॉ. धन सिंह रावत, स्वास्थ्य मंत्री