शिक्षा मंत्री की मुहिम से सवँरेगा उत्तराखंड के छात्रों का भविष्य, पढ़ाई पूरी करने के साथ मिलेंंगे रोजगार के अवसर

0
145

 सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे नवीं व दसवीं के 20 हजार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। आठ व्यावसायिक ट्रेडों में प्रशिक्षण लेने के बाद पात्र और इच्छुक प्रशिक्षित विद्यार्थियों को प्लेसमेंट दिलाया जाएगा। प्रदेश में लंबे अरसे बाद सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में इसी सत्र से व्यावसायिक शिक्षा शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। व्यावसायिक पार्टनर के लिए चयनित कंपनी मैसर्स विजन इंडिया सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड, नोएडा के साथ शिक्षा विभाग करार कर चुका है।पहले चरण में यह 200 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शुरू हो रही है। नवीं व दसवीं में इसे संचालित किया जाएगा। इन दोनों कक्षाओं के करीब 20 हजार छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। प्रत्येक स्कूल में एक या दो व्यावसायिक ट्रेड प्रारंभ किए जाएंगे। प्रत्येक ट्रेड में 40 छात्र-छात्राओं को दाखिला मिलेगा।ऐसे कुल आठ ट्रेडों को विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने माध्यमिक स्तर पर अतिरिक्त विषय ओर उच्चतर माध्यमिक स्तर पर पांचवें अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया है। प्रशिक्षण के लिए स्कूलों में व्यावसायिक प्रयोगशाला स्थापित होंगी।जरूरत के मुताबिक सॉफ्टवेयर व ई-लर्निंग सामग्री छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यावसायिक शिक्षक, अतिथि शिक्षक या दक्ष प्रशिक्षकों की जरूरत के मुताबिक स्कूलों में व्यवस्था की जाएगी। उक्त ट्रेडों के सैद्धांतिक, प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन की जिम्मेदारी विद्यालयी शिक्षा परिषद की होगी। अच्छी बात ये है कि प्रायोगिक कार्यों की दक्षता के लिए छात्रों को औद्योगिक प्रतिष्ठानों में भ्रमण कराया जाएगा। साथ में लेवल-4 की परीक्षा पास करने के बाद पात्र व इच्छुक छात्र-छात्राओं को जॉब मार्केट में प्लेसमेंट भी दिलाया जाएगा।

LEAVE A REPLY