साईबर क्राईम पुलिस द्वारा विगत एक सप्ताह में पीड़ितो के कराये 4 लाख 48000 हजार वापस

0
100

स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड के अंतर्गत कार्यरत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून द्वारा आज दिनांक 18 अप्रैल 2021, संध्या5 pm की साइबर बुलेटिन CYBER BULLETIN :

1-दुधली डोईवाला देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा भारत पे एप्प का प्रयोग अपने समस्त आनलाईन भुगतान हेतु किया जाता है , मेरे द्वारा अपने उक्त एप्प से रुपये 3 लाख 20000 हजार की धनराशि अपने ग्रामीण बैक खाते मे ट्रासफर की गयी थी किन्तू उक्त धनराशि शिकायतकर्ता के खाते में नही आयी जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा भारत पे कस्टमर केयर से सम्पर्क किया गया किन्तु उसकी उक्त धनराशि खाते में वापस नही आयी । उक्त शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच *उ0नि0 राजेश ध्यानी द्वारा की गयी व शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर नोडल अधिकारी भारत पे से पत्राचार किया गया व शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि रुपये 3 लाख 20000 हजार उनके बैक खाते मे वापस करायी गयी , जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा साईबर पुलिस स्टेशन की प्रंशसा की गयी ।
2- शास्त्री नगर, कांवली देहरादून निवासी एक व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनको एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को Ratnakar Bank Limited (RBL) Credit Card का कर्मचारी बताते हुये फोन कर उनके RBL Credit Card में रिवार्ड पॉइंट रु0 24000/- बैलेंस होना तथा उक्त रिवार्ड पॉइंट को बिल मे एडजस्ट करने एवं क्रेडिट कार्ड की लिमिट बड़ाने हेतु क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं OTP बताने हेतु कहा गया। शिकायतकर्ता द्वारा साईबर अपराधी के झांसे में आकर उन्हे क्रेडिट कार्ड नम्बर एवं OTP बता दिया गया, जिस कारण उनके खाते से 19000/-(उन्नीस हजार रुपये) रुपये की धनराशि साईबर अपराधियों द्वारा धोखाधड़ी से निकाल ली गयी । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक प्रतिभा द्वारा शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुये तत्काल सम्बन्धित नोडल अधिकारी Mobikwik से सम्पर्क कर संदिग्ध के वॉलेट को बन्द करने एवं धनराशि को रिफण्ड कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी । जिसमें Mobikwik द्वारा उक्त साईबर अपराधी के वॉलेट को बन्द करते हुये अवगत कराया गया है कि धनराशि संदिग्ध द्वारा प्रयोग किया जा चुका है ।  सदिग्ध का विवरण प्राप्त किया गया तो उक्त वालेट धारक अलवर राजस्थान को होना पाया गया । शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर भी राजस्थान राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है ।
3- सभावाला, देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास अपने सेविंग बैंक खाते के साथ उक्त बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया गया है । शिकायतकर्ता द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से 48219/- की शॉपिंग की गयी जिसे उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड को भुगतान भी किया जा चुका है। उसके कुछ समय पश्चात किसी अज्ञात व्यक्ति/साईबर अपराधी द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से विभिन्न तिथियो में कुल 48,467/-(अडतालीस हाजर चार सौ सढसठ रुपये) रुपये की निकासी कर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजेश ध्यानी के द्वारा शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुये तत्काल सम्बन्धित नोडल अधिकारी Razorpay, Razhousing, Mobikwik एवं Bank of Baroda से सम्पर्क कर विवरण उपलब्ध कराने एवं धनराशि को रिफण्ड कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी । जिसमें सम्बन्धित वॉलेट द्वारा उक्त साईबर अपराधी के वॉलेट को बन्द करते हुये अवगत कराया गया है कि धनराशि संदिग्ध द्वारा प्रयोग किया जा चुका है । सदिग्ध द्वारा जिस खाते में धनराशि प्राप्त की गयी उक्त का विवरण प्राप्त किया गया तो उक्त बैक खाता उत्तर प्रदेश राज्य को होना पाया गया । शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर भी राजस्थान राज्य का होना पाया गया ।

प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है ।
3- सभावाला, देहरादून निवासी व्यक्ति द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास अपने सेविंग बैंक खाते के साथ उक्त बैंक का क्रेडिट कार्ड लिया गया है । शिकायतकर्ता द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड से 48219/- की शॉपिंग की गयी जिसे उनके द्वारा क्रेडिट कार्ड को भुगतान भी किया जा चुका है। उसके कुछ समय पश्चात किसी अज्ञात व्यक्ति/साईबर अपराधी द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड से विभिन्न तिथियो में कुल 48,467/-(अडतालीस हाजर चार सौ सढसठ रुपये) रुपये की निकासी कर उनके साथ धोखाधड़ी की गयी है । उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक राजेश ध्यानी के द्वारा शिकायतकर्ता से उपलब्ध विवरण के आधार पर जानकारी प्राप्त करते हुये तत्काल सम्बन्धित नोडल अधिकारी Razorpay, Razhousing, Mobikwik एवं Bank of Baroda से सम्पर्क कर विवरण उपलब्ध कराने एवं धनराशि को रिफण्ड कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी । जिसमें सम्बन्धित वॉलेट द्वारा उक्त साईबर अपराधी के वॉलेट को बन्द करते हुये अवगत कराया गया है कि धनराशि संदिग्ध द्वारा प्रयोग किया जा चुका है । सदिग्ध द्वारा जिस खाते में धनराशि प्राप्त की गयी उक्त का विवरण प्राप्त किया गया तो उक्त बैक खाता उत्तर प्रदेश राज्य को होना पाया गया । शिकायतकर्ता से सम्पर्क करने वाले मोबाइल नम्बर की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त नम्बर भी राजस्थान राज्य का होना पाया गया । प्रकरण में आवश्यक तकनीकि कार्यवाही करते हुये प्रकरण को अग्रिम कार्यवाही हेतु जनपद देहरादून प्रेषित किया गया है ।
4- डोईवाला, देहरादून निवासी व्यक्ति के द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड़ में प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि उनको अज्ञात नम्बर से कॉल आया जिसने naukriwork.info वेबसाईट पर ऑनलाईन नौकरी के लिए फार्म भरने तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क के रुप मे 10/- रुपये पेमेन्ट करने को कहा गया । मेरे द्वारा उन पर विश्वास करते हुये उक्त वेबसाईट पर अपना फॉर्म भरा गया तथा रु0 10/- की ऑनलाईन पेमन्ट की गयी तो वह फेल हो गयी, उसके बाद उन्होने Try Again करने हेतु कहा गया, जिस पर दोबारा प्रयास किया गया तथा OTP डाला गया तो वो भी ट्राजेक्शन फेल होना दर्शाया गया। इसके उपरान्त मेरे मोबाईल पर रुपये 9000/- एवं 10,000/- कुल 19000/-(उन्नीस हजार रुपये) डेबिट होने के मैसेज आये, मेरे द्वारा उन्हे कॉल किया गया तो उनके द्वारा मेरा नम्बर ब्लॉक कर दिया गया, जिससे मुझे अपने साथ हुयी धोखाधड़ी का पता चला ।  उक्त प्रार्थना पत्र पर साईबर थाने से उप निरीक्षक हिम्मत सिह के द्वारा कार्यवाही करते हुये तत्काल सम्बन्धित ई-वॉलेट मर्चेन्ट Paytm को मेल प्रेषित की गयी तथा वॉलेट को ब्लॉक करने, धनराशि रिफण्ड करने एवं वॉलेट के प्रयोगकर्ता का विवरण उपलब्ध कराने हेतु मेल प्रेषित की गयी । Paytm द्वारा संदिग्ध के पेटीएम वॉलेट को ब्लॉक कर अवगत कराया गया कि धनराशि संदिग्ध द्वारा प्रयोग किया जा चुका है । पेटीएम खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी तो उक्त पेटीएम वालेट धारक राजस्थान राज्य का होना पाया गया । प्रार्थना पत्र अग्रिम कार्यवाही हेतु सम्बन्धित जनपद देहरादून को प्रेषित किया जा रहा है ।
साईबर सुरक्षा टिप

कभी भी किसी से अपने डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें । कोई भी बैंक या वॉलेट आपको फोन कर आपकी बैंकिग डिटेल नही मांगता है ।

नियमित तौर पर अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड का पिन बदलते रहें ।

किसी अंजान / संदिग्ध व्यक्ति को अपना मोबाइल फोन / कम्प्यूटर प्रयोग करने हेतु न दें ।

किसी असुरक्षित स्थान पर अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने से बचे, अपना पासवर्ड/पिन छिपाकर दर्ज करें ।

ऑनलाईन जॉब दिलाने वाली वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त यदि आपको फोन काल / वाट्सअप के माध्यम से चयनित होने / नौकरी प्राप्त करने के लिये धनराशि की मांग की जाती है तो सतर्क हो जायें, किसी भी प्रकार की धनराशि जमा करने से पूर्व भली प्रकार जांच (भौतिक सत्यापन) अवश्य कर लें ।

किसी भी साईबर शिकायत / सुझाव के लिए–
संपर्क: 0135-2655900
email- [email protected]
फेसबुक – https://www.facebook.com/cyberthanauttarakhand/

LEAVE A REPLY