स्कूलों में यूनिफॉर्म और किताबें बेची तो होगी कार्रवाईः शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे

0
228

देहरादून। उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राज्य सरकार ने हर वर्ग के बच्चों के लिए एक समान पाठ्यक्रम (एनसीईआरटी) लागू किया है। ऐसा करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का बाजारीकरण नहीं होने दिया जाएगा। यदि किसी जिले से विद्यालय में यूनिफॉर्म और पाठ्य-पुस्तकों की बिक्री की शिकायत मिली तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

पत्रकार वार्ता में शिक्षा मंत्री ने कहा कि निजी और सरकारी विद्यालयों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम अनिवार्य रूप से लागू किया गया है। ऑनलाइन से पढ़ाई और फीस के मामले में मंत्री ने कहा कि जहां नेटवर्क के कारण वर्चुअल क्लास नहीं चल रही हैं, उनसे फीस नहीं ली जाएगी।

पत्रकार वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री ने पद्मविभूषित चंडी प्रसाद भट्ट के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण मित्रों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, मीडिया प्रभारी महावीर रावत, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।

कोठियालसैंण में किया साइंस पार्क का शुभारंभ
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बृहस्पतिवार को कोठियालसैंण में साइंस पार्क का विधिवत शुभारंभ किया। डीएम स्वाति एस भदौरिया की पहल पर 35 लाख की लागत से निर्मित साइंस पार्क में बिरला साइंस म्यूजियम हैदराबाद से विज्ञान के सिद्धांतों को समझाने के लिए 31 साइंस उपकरणों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है।

प्रदर्शनी में ग्रेविटी क्रिएशन, ऊर्जा, लाइट, इलूजन, रिफलेक्शन, पेंडुलम, न्यूटन लॉ-एक्शन व रि-एक्शन, आर्कमिडीज प्रिंसिपल, पाइथागोरस, ब्लैक होल, स्ट्रेंज मिरर, जाइलोफोन के साथ ही साइंस के सिद्धांतों को व्यवहारिक तौर पर समझाने वाले उपकरण रखे गए हैं।

शिक्षा मंत्री ने दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी साइंस पार्क का फायदा पहुंचाने के निर्देश दिए। इस मौके पर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट, कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और मुन्नी देवी शाह आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY