देहरादून। एचसीएल-ट्रेनिंग एंड स्टाफिंग सर्विसेज (एचसीएल-टीएसएस) प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 12वीं के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण देगी।
भविष्य में कंपनी में बेहतर पैकेज पर नौकरी भी प्राप्त होगी
विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए चुने गए छात्रों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी और भविष्य में कंपनी में बेहतर पैकेज पर नौकरी भी प्राप्त होगी। प्रशिक्षण के लिए एचसीएल-टीएसएस ने न्यूनतम एक हजार सीटें निर्धारित की हैं। इस संबंध में समग्र शिक्षा निदेशालय ननूरखेड़ा में समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी और एचसीएल-टीएसएस के जोनल मैनेजर सूर्यकांत चतुर्वेदी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह करार आगामी दो वर्षों के लिए है।
इन छात्र-छात्राओं को मौका दिया जाएगा
बंशीधर तिवारी ने बताया कि 12वीं के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के साथ ही शत-प्रतिशत रोजगारपरक कार्यक्रमों से जोडऩा इस योजना का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि एचसीएल-टीएसएस की ओर से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक वर्ष अनुभवी पेशेवरों को नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12वीं उत्तीर्ण या 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को मौका दिया जाएगा।
इंटर्नशिप के दौरान दस हजार रुपये छात्रवृत्ति भी
एचसीएल का अर्ली करियर प्रोग्राम 12वीं के छात्रों को वैश्विक करियर बनाने का अवसर देगा। साथ ही पूर्णकालिक नौकरी भी दी जाएगी। बंशीधर तिवारी ने बताया कि एचसीएल परियोजनाओं में इंटर्नशिप के दौरान दस हजार रुपये छात्रवृत्ति भी दी जाएगी।
भविष्य में यदि प्रशिक्षण प्राप्त 12वीं के छात्र-छात्राएं कंपनी का पूर्णकालिक कर्मचारी बनते हैं तो उन्हें कंपनी बिट्स पिलानी व एमिटी यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मौका देगी। इस दौरान छात्रों को स्नातक में बहुत कम फीस देनी होगी, बाकी की पूरी फीस एचसीएल वहन करेगा।
छात्र-छात्राओं का चयन परीक्षा से होगा
छात्रों को साफ्टवेयर इंजीनियर, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट, डिजाइन इंजीनियर, डिजिटल प्रोसेस एसोसिएट्स जैसे क्षेत्रों में बेहतर सैलरी पैकेज पर नौकरी करने का मौका दिया जाएगा। बंशीधर तिवारी ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए छात्र-छात्राओं का चयन परीक्षा से होगा।
एचसीएल-टीएसएस की ओर से प्रदेशभर में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। एचसीएल-टीएसएस इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों में संचालित कर रहा है। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर के अवसर पर शिक्षा विभाग से मदन मोहन जोशी, बीपी मैंदोली, कंपनी के राज्य प्रबंधक दीपक शर्मा उपस्थित रहे।