देहरादून। ब्योरो।
यदि आपकों सरकारी सेवा में दिलचस्पी है। आप राज्य में रहकर ही अच्छी नौकरी करना चाहते हैं, ऐसे में आपकों जल्द ही सेवायोजन कार्यालय में समय से पंजीयन करा लेना चाहिए। यदि आपकी पंजीयन सीमा समाप्त हो गई है, तो जल्द दोबारा पंजीयन करा ले। ध्यान रहे कि दोबारा पंजीयन करवाने में दो महीने से ज्यादा समय का अंतर न हो। नहीं ंतो आपकों दोबारा प्रारंभिक प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है।
राज्य सरकार जल्द समूह के 4000 हजार पदों पर भर्ती निकाल सकती है। इसके लिए सरकार की ओर निविदा जारी की जाएगी। आपकों यदि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना है, तो आपका जिला सेवायोजन कार्यालय में नाम दर्ज होना जरूरी है। ध्यान रहे आपका पंजीयन निविदा जारी होने से पहले दर्ज होना जरूरी है। नहीं तो आप राज्य सेवा की नौकरियों के लिए आवेदन के योग्य नहीं रहेंगे। साथ ही सरकार की ओर से 11सौं पटवारी के रिक्त पदों पर भी आवेदन मांगे जाने हैं।