जनाधार कार्यालय से भी करवा सकते है बेरोजगारी पंजीयन

0
111

देहरादून। ब्योरों। भारतवर्ष अब डिजीटल भारत बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसी का नतीजा है कि अधिकतर विभागों में काम आॅनलाइन होने लगा है। यदि आपकों बेरोजगारी पंजीयन कराना है, तो जरूरी नहीं आपकों सेवायोजन कार्यालय ही जाना होगा। आप जनाधार कार्यालय से भी बेरोजगारी पंजीयन आसानी करवा सकते हैं।

सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि डिजीटल लाइजेशन किए जाने को लेकर काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। अब विभाग पूरी तरह डिजीटल हो गया है। पंजीयन कराने वाले युवओं के प्रमाण-पत्रों को स्कैन कर जांच लिया जाता है। जिसमें निवास-प्रमाण और दसवीं की अंकतालिका मुख्य तौर पर देखी जाती है। इसके लिए सरकारी शुल्क 30 रूपये देयराशि निर्धारित है।

आवेदक पंजीयन की पुख्ता जानकारी विभागीय वेबसाइट पर आसानी से देख सकते हैं, उन्हें बार-बार विभाग के चक्कर काटने की कतई आवश्यकता नहीं है। 15 दिन के भीतर आवेदक पंजीयन प्रमाण-पत्र विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। बेरोजगारी का पंजीयन अब जनाधार कार्यालय से भी होने लगा है। बता दे कि अब पूरे राज्य में सभी जिलों के जनाधार कार्यालय से पंजीयन कराया जा सकता है।

LEAVE A REPLY