सिर्फ एक एसएमएस से मिल सकेगी आपदा की सूचना

0
102

Image result for incoming msg on phone screen pic

देहरादून। संवाददाता। पिछले कुछ सालों में प्राकृतिक आपदा ने राज्य सहित देशवासियों को काफी भयभीत किया। मगर आपकों अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत संचार निगम लिमिटेड और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकारण एनडीआरफ संयुक्त रूप् से एक ऐसा पोर्टल तैयार कर रहे हैं, जो दुनिया के चुनिंदा देशों के पास है। इस पोर्टल के जरिये आपकों आपदा की सूचना समय से पहल ही एसएमएस से दी जाएगी।

प्रथम चरण में इस योजना का लाभ उत्तराखंड, उड़ीसा समेत उत्तर-पूर्व के राज्यों को मिलेगा। दूरसंचार विभाग भारत सरकार के सलाहकार प्रभाष सिंह और उप महानिदेशक एनके जोशी ने यहां सचिवालय में हुई बैठक में यह जानकारी दी। आपदा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान में व्यवधान को देखते हुए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने की कसरत की कड़ी में यह बैठक आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY