धनदा का नारा, पढ़ेगा उत्तराखण्ड तभी तो बढ़ेगा उत्तराखण्ड

0
114

देहरादून। आशीष बडोला। पुस्तक अमूल्य हैं, जो मनुष्य को मरने के बाद भी जीवित रखती हैं। जी हां ऐसा ही कुछ कहना है उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का। आपने टीवी पर ये विज्ञापन तो जरूर देखा ही होगा। पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़े़गा इंडिया। इसी तर्ज पर छोटी कद-काठी और तेज तर्रार निर्णय लेने वाले उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शिक्षा के स्तर को नये आयाम देने का भरसक प्रयास करने में जुटे हैं।

परेड ग्राउंड में आयोजित पुस्तक मेले का थीम सांग भी कुछ ऐसा ही रखा गया है। बतौर वक्ता धनसिंह रावत ने कहा कि मेले का थीम सांग पढे़गा उत्तराखण्ड तभी तो बढ़ेगा उत्तराखण्ड है। जिससें प्रत्येक युवा प्रेरित होकर ज्ञानर्जन कर सकें।

उन्होंने कहा कि राज्य के स्कूली बच्चों और काॅलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ध्यान में रखते हुए पुस्तक मेले के आयोजन की पृष्ठभूमि तैयार की गई है। जिससें वो अपनी प्रतिभा को निखार सकें। इसमें पत्रकारिता लेखन-साहित्य-कवि सम्मेलन आदि को शामिल किया गया है। इस तरह के कार्यक्रम से राज्य के नौनिहालों का लेखन के प्रति रूझान बढ़ेगा साथ ही राज्य में उच्च कोटि के लेखन और कविता पाठ को वर्तमान पीढ़ी गहनता से जान सकेगी।

LEAVE A REPLY