देहरादून। संवाददाता। पेयजल विभाग में आउटसोर्स के जरिये रखे गए युवा अब रोजगार से पैदल हो चले हैं, उनका कहना है कि पिछले डेढ़ साल से विभाग ने कोई वित्तीय लाभ नहीं दिया है। यदि विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में कारण पूछा जाता है, तो उनके द्वारा कोई ठोस वजह नहीं बताई जाती। वहीं मामलें में पेयजल मंत्री और मुख्यमंत्री भी खास मदद करते नहीं दिख रहे हैं,
बेरोजगार युवाओं ने इस मामलें में प्रशासन और शासन तक अपनी गुहार लगाई। मगर अभी तक कुछ हाथ लगता नहीं दिख रहा है। युवओं का कहना है कि विभाग ने ड्राफ्ट्स मैन और जेई के पदों पर 200के करीब युवओं को नौकरी पर रखा था। मगर अब इन्हें निकाल दिया गया है।
मामलें में जब पेयजल निगम के एमडी भजन सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इन युवओं को निजी कंपनी द्वारा रखा गया था, इस संबंध में विभाग कुछ नहीं कर सकता है। वहीं अब युवओं का कहना है कि विभाग प्रदर्शन या आंदोलन करने का मजबूर कर रहा है।