देहरादून। संवाददाता। मसूरी दून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के तहत हरिद्वार बाईपास स्थित होटल सालीटायर का गंदा पानी चंदेल परिवार की भूमि को दूषित कर रहा है। जिससें उपजाऊ 17 बीघा भूमि की उर्वरा क्षमता नष्ट हो रही है।
साथ ही उगाई जा रही फसलों पर बुरा असर हो रहा है। मामलें में भूमि स्वामी के बेटे विपुल चंदेल का कहना है कि होटल की गदंगी जमीन में आने से वहां का वातावरण पूरी तरह दूषित हो चला है।
जिससें आस-पास रहने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है। साथ ही संक्रामक रोग फैलने का भय बना हुआ है।
इस बारे में उन्होंने होटल के प्रबंधक से भी बात की, मगर कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने मामला मंत्री मदन कौशिक के संज्ञान में डाला है।
जिसके बाद एमडीडीए को उचित कार्यवाही किए जाने के आदेश किए गए हैं।