विश्व आयुर्वेद परिषद ने मनायी महर्षि चरक जयन्ती

0
289
देहरादून:26जुलाई: चिकित्सा के सूत्र धार महर्षि चरक की जन्म शती श्रावण मास शुक्ल पंचमी के अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद उत्तराखंड,देहरादून द्वारा महर्षि चरक जयन्ती का आयोजन गोवर्धन सरस्वती इंटर कॉलेज धर्मपुर देहरादून में किया गया।
        डा० यतेंद्र मलिक प्रांतीय अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों,स्टाफ़,विश्व आयुर्वेद परिषद के सदस्यों व अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा परिषद के इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को आयुर्वेद एवं सुलभ रूप में पाई जाने वाले पौधों के औषधीय गुणों से अवगत करना है ।
        डा०सत्येंद्र सिंह छेत्र संयोजक वि०आ०प० ने परिषद का परिचय व इसकी गतिविधियों के बारे में बताया कि यह एक स्वयं सेवी संगठन है और देश की इस प्राचीन विधा आयुर्वेद की समाज में प्रचार-प्रसार व पुनरप्रतिष्ठा हेतु देश-विदेश में प्रयासरत है।
        कार्यक्रम के अध्यक्ष डा० ऐ. एन.बहुगुणा से०नि०ज़िला आयुर्वेद अधिकारी, विशिष्ट अतिथि श्री विजय जी निदेशक विश्व संवाद केंद्र,श्री आदित्य चौहान महामंत्री,भा०ज० पा० महानगर श्री भानु प्रकाश जी प्राचार्य गो०स०विध्या मंदिर इंटर कॉलेज उपस्थित रहे ।
        इस अवसर पर “स्वास्थ्य और औषधीय पौधे”विषय युक्त एक फ़ोल्डर प्रसारित किया गया। इस विषय पर वैध्य हर्ष सहगल ने आयुर्वेद की दृष्टि से स्वास्थ्य की रक्षा के सम्बंध में नियम पूर्वक आहार,विहार, विचार, ऋतु व दिन चर्या का पालन विस्तार से बताया गया। आधुनिक युग में बदली जीवन शैली व खान- पान अनेक रोगों का कारण बन रहा है।
     वैध्य विनिश गुप्ता नगर के सुविख्यात आयुर्वेद चिकित्सक ने सर्व सुलभ औषधिय पौधों व रसोई में नित्य प्रयोग किए जाने वाले मसाला द्रव्यों की औषधीय गुणों के विषय में युवा पीढ़ी को अवगत कराया। औषधीय पौधों में अर्जुन,आँवला,नीम,हरड़,बेल,गिलोय, तुलसी,घृतकुँवारी,अश्वगंध,ऐरंड,गुड़हल,पपीता,मेथी
अजवाइन,हल्दी,आदरख आदि का रोपण कॉलेज प्रांगण वाटिका में किया गया।
     विशिष्ट अतिथि श्री आदित्य चौहान जी ने विश्व आयुर्वेद परिषद के कार्यक्रम को जनोपयोगि बताते हुए प्रसंशा की। संस्था के प्राचार्य श्री भानु प्रकाश गुप्ता जी ने महर्षि चरक जयंती के अवसर पर विश्व आयुर्वेद परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को समाज व छात्रों के लिए बहुत उपयोगी बताते हुए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर परिषद के कई पदाधिकारी,सदस्यगण डा० आर०एन०शर्मा, वैध्या अनुमहा जोशी,वैध्य  हरिओम् डा०एस०एल०पोखरियल,डा०उमेशचन्द्र, डा० रामौतर शर्मा, डा०कैलाशनाथ, डा० एन०एल०अमोलि, डा०मान सिंह,डा० वीरेंद्र मलिक,डा० नरेन्द्र त्यागी आदि व संस्था का स्टाफ़ उपस्थित रहे ।
अंत में सभी छात्रों,व स्टाफ़ सदस्यों को फ़ोल्डर की प्रति एवं प्रसाद वितरित किए गए ।

LEAVE A REPLY