प्रेरणा और मो‐इरेल ने टेनिस का खिताब किया अपने नाम

0
271


देहरादून। द्वितीय आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर टूर्नामेंट में एकल वर्ग का खिताब भारत की प्रेरणा विछरे और तुर्की के मोहम्मद इरेल ने अपने नाम कर लिया।

शांति टेनिस एकेडमी में उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में शनिवार को एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले गए। अंडर-18 बालिका एकल वर्ग के फाइनल में भारत की प्रेरणा विछरे का मुकाबला भारत की ही सिरीमल्ला एस से हुआ। इसमें प्रेरणा ने 7-6(5), 6-2 के अंतर से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। बालक अंडर-18 एकल वर्ग का फाइनल मुकाबला तुर्की के मोहम्मद इरेल और भारत के चिराग दुहान के बीच खेला गया। इरेल ने सीधे सेटों में 6-4, 6-1 के अंतर से जीत दर्ज की।

फाइनल मैच के बाद दोनों वर्ग के विजेताओं को ओएनजीसी के पूर्व जीजीएम एचएस व्यास ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप वालिया, सचिव विजेंद्र चैहान, डायरेक्टर वरुण वालिया, सुनील मैथ्यू, लीना नागेश्वर, बीएस राणा, राकेश भट्ट, अर्जुन पटेल, प्रबंधक मुकुल नैथानी, हरीश बंगारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY