द दून गल्र्स स्कूल के वार्षिक उत्सव का समापन

0
144


देहरादून। द दून गल्र्स स्कूल और देहरादून ब्याॅज स्कूल हर वर्ष 17 अप्रैल को ‘स्कूल जन्मदिन’ का आयोजन करता है। दिन को यादगार बनाने के लिए 14 इंटर स्कूल रूपाली मेमोरियल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देहरादून के 28 स्कूलों ने कई वर्ग में भाग लिया।
प्रतियोगिता के मुख्य जर्ज में डाॅ मंदाकनी शर्मा, तृप्ति बेहल और कपिल चैधरी मौजूद रहे। देहरादून के तमाम स्कूलों से प्रतिभागियों ने कई तरह के बेहतरिन कौशल का प्रदर्शन किया ।

वहीं चित्रा रेखा आर्ट स्कूल के प्रशिक्षक मोहम्मद मोइन द्वारा वर्कशाॅप का आयोजन किया गया। वर्कशाॅप ‘ स्टील लाइफ और वाटर कलर’ पर थी जो कि काफी रचनात्मक और कल्पनाशील रही जिसके साथ ही सभी ने सराहना भी की।

डाइरेक्टर आई गोस्वामी, चेयरपर्सन सीपी डंग, प्रिंसिपल मीता असवाल इस अवसर पर मौजूद रहे। कलात्मक कौशल की प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतियोगियों की मुख्य जर्ज ने सराहना की।

प्रतियोगिताओं में विजय रहे ‘वर्ग ए’ धुरूविका 73चजे ब्रइटलैंडस स्कूल प्रथम रही, कक्षा 3 टकम हनाह 69 चजे द दून स्कूल का द्वितीय स्थान रहा, काव्य जोशी 55 चजे स्टैपिंग स्टैप्स ने तृतीय स्थान हासिल किया। ‘वर्ग बी’ लेलींडा लेएरेनलाक्पाम 78 चजे दून इंटरनैशनल स्कूल का प्रथम स्थान रहा, कक्षा चैथी वंशीका मनोगा 71 चजे शिश्य पब्लिक स्कूल का द्वितीय स्थान रहा, जेनीसीस 59 चजे सीजेएम का तृतीय स्थान रहा। ‘वर्ग सी’ प्रज्जवल थापा 71 चजे जस्वंत माॅडन स्कूल का प्रथम स्थान रहा। कक्षा पांचवी गौरव पाटेल 69 चजे द एशियन स्कूल का द्वितीय स्थान रहा, समबुद्व डी 68 चजे कसीगा का तृतीय स्थान रहा। ‘वर्ग डी’ जाॅय मेहल 81 चजे ग्रेस अकेडमी का प्रथम स्थान रहा , कक्षा छठी प्रागना पाटेल, 73 चजे द एशियन स्कूल का द्वितीय स्थान रहा, धैर्य विरमानी 52 चजे ब्राइटलैंडस का तृतीय स्थान रहा।

स्कूल पद में 220 चजे पाके प्रथम स्थान में रहा ‘द एशियन स्कूल। 208 चजे पाके द्वितीय स्थान में ‘दून इंटरनैशनल स्कूल’ ने जगह बनाई और 203 चजे पाके तीसरे स्थान में रहा ‘ब्राइटलैंडस स्कूल’ । संपूर्ण टाॅफी की जीत का हकदार रहा ‘द एशियन स्कूल’। पुरस्कार वितरण डाइरेक्टर इंदिरा गोस्वामी और चेयरपर्सन सीपी डाॅग द दून स्कूल द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY