विश्व मलेरिया दिवस पर स्कूली बच्चों ने दिखाया हुनर

0
121


देहरादून। संवाददाता। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर जिम्प पायनियर स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया द्य छात्रों ने हिंदी, अंग्रेजी सुलेख और चित्रकारी / ड्राइंग प्रतियोगिता में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। हिंदी, अंग्रेजी सुलेख 1 से 8 वीं कक्षा के बीच आयोजित किए गए और विजेता विद्यार्थियों ऋषभ (कक्षा-1)और दिव्यांशु (कक्षा-1), सोनाक्षी नेगी(कक्षा-2) और समारिया कौसर (कक्षा-2), कृष्णा(कक्षा-2) और कृति जोशी (कक्षा-3), अंजलि चौहान (कक्षा-4 )और वैभवी रोड्डे (कक्षा-4 ) , श्रेया कुमारी (कक्षा-5), कनिका सेमवाल(कक्षा-5) और रिया वर्मा (कक्षा-5), रिया कुमारी(कक्षा-6) और आभा थापा (कक्षा-6), प्राची चंदोला (कक्षा-7)और इशिका रावत (कक्षा-7), महक(कक्षा-8) और मोहित जोशी (कक्षा-8) को प्रधानाचार्य श्री जगदीश पाण्डेय द्वारा पुरस्कार दिये गए ।

इसके अतिरिक्त चित्रकला / ड्राइंग प्रतियोगिता 9 वीं से 12 वीं कक्षा के बीच आयोजित की गई और विजेता विद्यार्थियों अक्षिता (कक्षा-9), निश्चय जोशी (कक्षा-10) और विनोदिनी पाण्डेय (कक्षा-12) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंशिका थापा (कक्षा-9), श्वेता ममगाईं (कक्षा-10) और आकांशा पंवार (कक्षा-12) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। आस्था पंत (कक्षा-9), रश्मि जोशी (कक्षा-10) और अंकुश बिष्ट (कक्षा-12) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, इन प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य श्री जगदीश पाण्डेय ने पुरस्कृत कियाद्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश पाण्डेय ने विद्यार्थियों को मलेरिया की रोकथाम के बारे में बताते हुए कहा कि अपने आस-पास का क्षेत्र साफ रखें,नालियाँ साफ रखें जिससे पानी एक जगह न ठहरे,बरसाती पानी किसी खाली गड्ढे टिन या टायर आदि में न भरने दें,पानी के बर्त्तन या टंकी आदि को हर हफ्ते में धोते एवं बदलते रहना चाहिए, क्योंकि अंडे से लार्वा बनने में 6 या 7 दिन लगते हैं,मच्छर प्रायः दरवाजों की पीछे, झाड़ियों के नीचे या गंदे एवं अंधेरे में पलते हैं अतः इन जगहों को साफ- सुथरा रखें, सोते समय मछरदानी अवश्य लगाएँ और जरूरत पड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएँ।

LEAVE A REPLY