उत्तराखण्ड के पास नहीं है डाॅलफिन का मौज्ूादा आंकड़ा

0
154

देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड में डाॅलफिन मछली की संख्या क्या है पूछे जाने पर वन विभाग कोई जवाब नहीं दे सका। यह प्रश्न लोकसभा में राज्य के वन विभाग से पूछा गया।

लोकसभा में उठे एक सवाल के पीछे केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने उत्तराखंड के वन महकमे से यह सवाल पूछा है। साथ ही मंत्रालय ने यह भी जानकारी मांगी है कि उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र की नदियों में मछलियों की कौन-कौन सी प्रजातियां हैं। जिस पर विभाग मौन नजर आया । बता दे कि इस ओर डब्ल्यूडब्ल्यूआई अध्यन में जुटा है। कुछ साल पहले भी उत्तराखण्ड में डाॅलफिन पाए जाने की बात पुख्ता हुई थी।

LEAVE A REPLY