मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए विकास कार्यों में तेजी के निर्देश

0
483

देहरादून। ब्योरो। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएमजीएसवाई में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इसे समय से पूरा कर लिया जाए। साथ ही वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया में तेजी अपनाई जाए।
सचिवालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने वन भूमि हस्तांतरण में तेजी लाने के लिए जिलाधिकारियों एवं वन संरक्षकों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी एवं वन संरक्षकों के बीच हर पखवाड़े में बैठक होनी चाहिए। सड़कों के डामरीकरण के बाद उनके रखरखाब के लिए महिला मंगल दल एवं स्थानीय दलों का सहयोग लिया जाए। इसमें सड़कों के किनारे पौधरोपण को भी जोड़ा जाए। इसके लिए नैपियर एवं खसखस आदि के वृक्षों का रोपण किया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देष दिए कि इस योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले पुलों में नई तकनीक का प्रयोग किया जाए। पीएमजीएसवाई के अवशेष लक्ष्यों को दो साल के भीतर पूरा कर लिया जाए।

LEAVE A REPLY