छात्र-छात्राओं के लिए अवसर: ट्रैफिक नियमों का पालन करो, सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग पाओ

0
101

सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग करनी है तो उनके लिए उत्तराखण्ड की यातायात पुलिस एक अनूठा अवसर लेकर आई है। यहां यातायात नियमों को पालन करने वाले छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। देहरादून में पांच नवंबर से यह योजना शुरू की जाएगी।

देहरादून (संवाददाता) :  किसी छात्र-छात्रा को सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग करनी है तो उनके लिए उत्तराखण्ड की यातायात पुलिस एक अनूठा अवसर लेकर आई है। यहां यातायात नियमों को पालन करने वाले छात्र-छात्राओं को सिविल सर्विसेज की मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। युवाओं में यातायात के प्रति जागरूकता जगाने के मकसद से यातायात निदेशालय ने नई योजना तैयार की है। फिलहाल, देहरादून में पांच नवंबर से यह योजना शुरू की जाएगी।

यातायात निदेशक एआईजी केवल खुराना ने बताया कि शहर में सबसे ज्यादा वाहन युवा चलाते हैं। ऐसे में अगर वे यातायात के सही तौर तरीके अपनाएं तो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर सकती है। इसी को देखते हुए सभी कालेजों के छात्र-छात्राओं को कैरियर से जोड़कर यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस योजना के तहत सभी छात्र-छात्राएं अपने अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को लिखित कमिटमेंट देंगे कि वे यातयात नियमों को पालन करेंगे।

अपने मां बाप को भी यातायात नियमों का पालन करने को जागरूक करेंगे। इसके अलावा अपने आसपास जहां भी यातायात की दिक्कत होगी वहां व्यवस्था बनाने में सहयोग करेंगे और आम लोगों को जागरूक भी करेंगे। कमिटमेंट करने वाले छात्रों को हर रविवार को दो घंटे सिविल सर्विसेज और पीसीएस की मुफ्त कोचिंग कराई जाएगी। उन्हें मुफ्त किताबें भी बांटी जाएंगी। इन सभी की गाड़ियों के नंबर के आधार पर इन पर नजर रखी जाएगी। अगर ये यातायात नियम तोड़ते पाए गए तो इन्हें क्लास से निकाल दिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थियों को भरना होगा शपथ पत्र

जो भी स्टूडेंट ये कमिटमेंट फार्म के जरिए यातायात नियमों के पालन की शपथ लेना चाहते हैं वे हिन्दुस्तान कार्यालय 5-अशोक विहार जीएमएस रोड से फार्म ले सकते हैं। फार्म की जानकारी मोबाइल नंबर 8755721002 से ले सकते हैं। निदेशक यातायात केवल खुराना ने बताया कि  कालेज स्टूडेंट्स को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को जागरूक करने के बदले फ्री कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए इनसे एक विशेष फार्मेट में शपथपत्र भरवाया जाएगा कि ये यातायात नियमों का हमेशा पालन करेंगे और दूसरों से भी करवाएंगे। पांच नवंबर से पुलिस लाइन में क्लास लगाई जाएंगी। इसमें वह खुद और पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारी टिप्स देंगे। दिल्ली से कुछ फैकल्टी मंगवाई जाएंगी, इसके अलावा कुछ आईएएस अधिकारी भी टिप्स देने आएंगे।

LEAVE A REPLY