देहरादून। संवाददाता।
सिटी बस और दुपहिया वाहन की आमने-सामने भिडंत हो गई। जिसमें दुपहिया सवार दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बाइक सवार शहर से सहस्रधारा की ओर जबकि सिटी बस वापस शहर की ओर आ रही थी। टक्कर के बाद एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की सीएमआइ अस्पताल ले जाते वक्त ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है।
दुर्घटना करीब शाम छह बजे की है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से सहारनपुर पीरवाली गली का रहने वाला मजहर पुत्र आदिर दून में ठेकेदारी का काम करता था। जबकि सहस्रधारा निवासी बलवीर सहस्रधारा रूट पर ही बस चलाता था। बस खराब होने के कारण बलवीर मंगलवार को बस चलाने नहीं गया। शाम को करीब छह बजे दोनों शहर से सहस्रधारा की ओर जा रहे थे।
सहस्रधारा से एक किमी पहले बाइक सवार बलवीर और मजहर ढालवाला के पास शहर की ओर आ रही सिटी बस की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक सवार युवकों को गंभीर चोटें आई और बलवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को उपचार के लिए दून अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने बलबीर को मृत घोषित कर दिया। जबकि मजहर की हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे सीएमआइ रेफर कर दिया। सीएमआइ ले जाते हुए रास्ते में मजहर ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर बस चालक मुनीष अली निवासी नागल तरला को गिरफ्तार कर लिया है।