देहरादून, संवाददाता। ऋषिकेश की हेमलता दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें नई जिंदगी देने का काम बखूभी निभा रही है। हेमलता ने वर्तमान में पांच से 19 साल की 15 टीबी से ग्रस्त बेटियों को इस अभियान से जोड़ा है। इसके तहत हेमलता इन लड़कियों के लिए प्रोटीन युक्त भोजन की पूरी व्यवस्था करती हैं। वह अब तक करीब 100 से ज्यादा टीबी से ग्रस्त गरीब बेटियों के चेहरे पर खुशी ला चुकी हैं।
हेमलता बहन 15 साल तक डाट्स प्रोवाइडर रहीं। वह कहती हैं कि इस दौरान उन्होंने बड़ी नजदीक से देखा कि यदि किसी लड़की को टीबी हो जाती थी तो उसके साथ लोग कैसा व्यवहार करते थे। यहां तक की डाक्टर भी उन्हें हीनभावना से देखते थे। यह बात मेरे मन में घर कर गई। तब ही मैने सोचा कि इन बेटियों के लिए कुछ करना है। इस तरह से मेरे इस अभियान श्नंदा तू राजी खुशी रैयाश् की नींव पड़ी।
इस अभियान के तहत मैं उन गरीब बेटियों के लिए प्रोटीन युक्त भोजन की व्यवस्था करती हूं, जो टीबी जैसे रोग से ग्रसित हैं। दरअसल अस्पताल से टीबी की दवा तो मिल जाती है, लेकिन उन्हें प्रोटीन युक्त भोजन नहीं मिल पाता, जिससे वे ठीक ढंग से सही नहीं हो पाती हैं। ऐसी बेटियों को मैं छह माह तक या जब तक उनका दवा का कोर्स पूरा नहीं हो जाता, तब तक अपने इस अभियान से जोड़े रखती हूं।