हल्द्वानी। संवाददाता।
नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हदृेश ने भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एनएच-74 घोटाले के मामलें में त्रिवेंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार घोटाले के मामलें ढीली पड़ गई है। पांच सौ करोड़ के घोटाले में सीबीआई ने अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है।
अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए डा. इंदिरा ने कहा कि जनता के बीच खुल रही शराब की दुकानों के मामाले में सरकार पूरी तरह से जिम्मेंदार है। उन्होंने हल्द्वानी के चंबल पुल के समीप खुली दुकान का 10 दिनों से चल रहे महिलाओं के विरोध को सही ठहराया है। कहा कि जल्द शराब की दुाकने नहीं हटाई गई तो सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन होंगे। जनता के बीच शराब की दुकान होने से असमाजिक तत्व समाज में जगह बनाते हैं। जिससें अपराध का दायरा बढ़ने लगता है। बेटियों महिलाओं को घर से निकलने में दिक्क्त होती है। उन्होंने सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है।