अगले दस दिनों तक जारी रहेगा अभियान ।
लोहाघाट(संवाददाता): क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बंदरों से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत ने सुध ली है। नगर पंचायत की ओर से मथुरा से बंदरों को पकड़ने के लिए एक टीम मंगाई है, जो कटखने बंदरों को पकड़कर दूर जंगलों में छोड रही है। रविवार को टीम ने 20 बंदरों को पकड़कर दूरस्थ जंगल में छोड़ दिया। इससे लोगों को काफी हद तक बंदरों के आतंक से निजात मिलने की उम्मीद है।
नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा ने बताया कि लंबे समय से नगर में बंदरों का आतंक चल रहा था। बंदरों को पकड़ने के लिए लोग लगातार दबाव डाल रहे थे। इसको देखते हुए शनिवार से बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है। मथुरा से आए अजरउद्दीन के नेतृत्व में टीम को पहले दिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई। दूसरे दिन रविवार को 20 बंदरों को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान अगले दस दिनों तक जारी रहेगा। बता दें कि पिछले दिनों आदर्श कालौनी में एक व्यक्ति बंदरों के झुंड के हमले में दो मंजिला छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके अलावा चांदमारी में भी कुछ लोग बंदरों के हमले में घायल हुए थे। महिलाएं और स्कूली बच्चे अकेले स्कूल जाने में डर रहे थे। अब मथुरा से आई टीम ने बंदरों को पकड़ना शुरू किया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।