चारधाम यात्रा: हेलो! उत्तराखंड में मौसम और सड़कें क्लियर हैं? घनघनाने लगे ट्रेवल कारोबारियों के फोन

0
96

चारधाम यात्रा पर उच्च न्यायालय की ओर से लगाई गई रोक हटाने की खबर सोशल मीडिया और माध्यमों से देश के दूसरे राज्यों तक पहुंच गई। इसके साथ ही हरिद्वार के ट्रेवल्स कारोबारियों के फोन घनघनाने लगे हैं।

बाहरी राज्यों के यात्री कारोबारियों से चारधाम यात्रा पैकेज के साथ यहां की सड़कों के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। बाहरी श्रद्धालु यहां के मौसम की भी जानकारी ले रहे हैं। कारोबारियों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं।

पहली लहर के बाद से ही लोगों की रोजी-रोटी पर संकट
वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद से ही लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया था। वर्ष 2021 के अप्रैल माह में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी थी।

जून माह में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद हरिद्वार के व्यापारियों को आस थी कि चारधाम यात्रा शुरू होने से उनके अच्छे दिन आएंगे। लेकिन  उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा शुरू करने पर रोक लगा दी थी।

गुरुवार को जैसे ही उच्च न्यायालय ने चारधाम यात्रा पर लगी रोक को हटाने के आदेश दिए। श्रद्धालुओं ने कार से लेकर टेंपो ट्रेवल्स, होटल, समेत अन्य जरूरी जानकारियां हासिल करनी शुरू कर दी।

चारधाम का पैकैज

नौ दिन के लिए चार यात्री, होटल, खाना व पांच सीटर कार – 75 हजार
दस दिन के लिए 27 यात्री होटल, खाना व 27 सीटर टेंपो ट्रेवल्स 3 लाख 90 हजार

दो धाम यात्रा का पैकेज  
पांच दिन के लिए चार यात्री होटल, खाना, पांच सीटर कार – 37 हजार
छह दिन के लिए 27 यात्री होटल, खाना, व टेंपो टेवलर्स 1 लाख 70 हजार

पांच सीट कार का किराया
चारधाम – नौ दिन 36 हजार
दो धाम – पांच दिन 20 हजार

टैंपो ट्रेवल्स 
चारधाम- एक लाख रुपया नौ दिन
दो धाम- दो धाम 60 हजार पांच दिन

LEAVE A REPLY