देहरादून। देश दुनिया के श्रद्धालु अब चारधाम समेत प्रदेश के अन्य प्रमुख मंदिरों का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे। सुबह व शाम के समय होने वाली आरती का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए रिलायंस जिओ डिजिटल प्लेटफार्म तैयार करेगा।
प्रसिद्ध धाम केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध मंदिरों का लाइव दर्शन करने के लिए जिओ की ओर से डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर सरकार को उपलब्ध कराया जाएगा। देश दुनिया से जो श्रद्धालु किन्हीं कारण से उत्तराखंड नहीं आ सकते हैं, वे घर बैठे ही ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं।
पिछले साल इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुंबई में आयोजित रोड शो के दौरान नामी उद्योपगति मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर डिजिटल उत्तराखंड के लिए नेट कनेक्टिविटी में सहयोग का प्रस्ताव दिया था।
इस पर जिओ की ओर से फाइबर कनेक्टिविटी पर 89 प्रतिशत काम किया जा चुका है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चारधाम व अन्य मंदिरों के ऑनलाइन दर्शन से दुनिया भर के लोग प्रदेश की आध्यात्मिकता से परिचित होंगे।
पिछले साल चारधाम और हेमकुंड साहिब में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड बना था। ऑलवेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के बाद एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिए चारधाम देवस्थानम बोर्ड बनाया गया है।