महाकुंभ के शाही स्नानों पर यदि आप भी गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं तो पुलिस का यातायात प्लान और पार्किंग की जानकारी पहले जुटा लें। कौन से रास्ते से आना और कहां से वापस जाना है, वाहन पार्किंग से घाटों की दूरी कितनी है जैसी बातों को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुंभ पुलिस ने प्लान तैयार कर लिया है।12 और 14 अप्रैल को शाही स्नान हैं। मेला क्षेत्र में कोविड रिपोर्ट की बाध्यता है, बावजूद इसके पुलिस बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जता रही है। पुलिस ने आठ अप्रैल से 15 अप्रैल तक यातायात प्लान तैयार किया है। हरिद्वार आने एवं जाने के लिए अलग-अलग मार्गों का प्रयोग होगा।
नेपाली फार्म हरिपुर कलां प्राइमरी स्कूल के बराबर से (समस्त छोटे वाहन) दूधियाबंध, पार्किंग, सप्तऋषि पार्किंग, शांतिकुंज पार्किंग, राडेवेज की बसें, दूधाधारी चौक, मैंगो होटल, से यूटर्न लेकर मोतीचूर पार्किंग में जाएंगे। वहीं प्राइवेट बसें दूधाधारी पार्किंग में पार्क होंगी। वहीं सभी पार्किंगों से जाने वाले वाहन सप्तऋषि पुलिस चौकी फ्लाईओवर से जाएंगे। शांतिकुंज व सप्तऋषि से घाटों की दूरी 500 मीटर है। जबकि दूधियाबंद पार्किंग से घाटों की दूरी 300 मीटर है। इसे साथ ही रेलवे स्टेशन मोतीचूर एवं आईएसबीटी पार्किंग मोतीचूर से घाटों की दूरी 500 मीटर है।
नजीबाबाद की ओर से आने वाले वाहनों का रूट
नजीबाबाद की तरफ से आने वाले वाहन गौरीशंकर और नीलाधारा पार्किंग में खड़े होंगे। पार्किंग स्थल से स्नान घाट नमामि गंगे 200 मीटर और चंडी टापू घाट 500 मीटर दूरी पर है। इन पार्किंग स्थलों से वापसी के लिए वाहन हनुमान मंदिर तिराहे, चंडी चौकी होकर नजीबाबाद, कोटद्वार और नैनीताल के लिए जाएंगे।