पौष माह में बंद रहने के बाद आदिबदरी मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 14 जनवरी (आज) को ब्रह्म मुहूर्त में खोल दिए जाएंगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष विजयेश नवानी ने कहा कि कोविड को देखते हुए मंदिर परिसर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
इसमें पुरातत्व विभाग के कर्मचारी भी सहयोग करेंगे। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर को भव्य रूप से सजा दिया गया है।
शीतकाल में 12661 श्रद्धालुओं ने किए बदरी-केदार के दर्शन
शीतकालीन चारधाम यात्रा में 12661 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थलों के दर्शन किए। इसमें सर्वाधिक श्रद्धालु केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचे हैं।
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ की ओर से आंकड़ों के अनुसार शीतकालीन यात्रा में 22 नवंबर से 12 जनवरी तक 12661 यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए, जिसमें नृसिंह मंदिर जोशीमठ में 2342, योग बदरी पांडुकेश्वर में 38, केदारनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में 10281 यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए।