देहरादून। संवाददाता।
संस्कृत दिवस के अवसर पर जारी संदेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमें संस्कृत के उत्थान के लिए कुछ न कुछ कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत उन्नयन समिति गठित की गई है। इसके साथ ही विस में सभी नाम पट्टिकाओं को संस्कृत में लिखवाया गया है।
उधर, अग्रवाल ने सोमवार को दिव्य प्रेम सेवा मिशन की पत्रिका सेवा ज्योति का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इस मिशन की 21 वर्ष की साधना उपेक्षित, वंचित और जरूरतमंद लोगों को राह दिखाने की रही है। उन्होंने मिशन की ओर से हरिद्वार (उत्तराखंड) में किए जा रहे कार्यो की सराहना की। साथ ही कहा कि समाज के सक्षम लोगों को चाहिए कि वे वंचित लोगों की सेवा के लिए आगे आएं।