उत्तराखंडः स्वरोजगार के लिए मिलेगा सस्ता ऋण

0
209

स्वरोजगार के लिए मिलेगा सस्ता ऋण

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को जिले में लागू कर अधिकांश युवाओं को इससे जोड़ने के निर्देश दिए। कहा हर हाल में योजना का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने ग्राम स्तर पर भी प्रवासियों को चिह्नित करने की बात कही। आवेदक को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों के माध्यम से सस्ता ऋण उपलब्ध कराने की जानकारी दी।

विनिर्माण क्षेत्र के उद्यम के लिए परियोजना की अधिकतम लागत 25 लाख तथा सेवा और व्यवसाय क्षेत्र के लिए 10 लाख होगी। योजना के अंतर्गत एमएसएमई नीति-2015 में वर्गीकृत श्रेणी में मार्जिन मनी की अधिकतम सीमा व मात्रा कुल परियोजना लागत का 25 फीसद, श्रेणी बी में कुल परियोजना लागत का 20 फीसद तथा श्रेणी सी व डी में कुल परियोजना लागत का 15 प्रतिशत मार्जिन मनी के रूप में देय होगी। उद्यम के 2 वर्ष तक सफल संचालन के बाद मार्जिन मनी अनुदान के रूप में समायोजित की जाएगी। सामान्य श्रेणी के लाभार्थियों को लागत का 10 फीसद स्वयं के अंशदान के रूप में बैंक में जमा करना होगा।

अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक, भूतपूर्व सैनिक, महिला एवं दिव्यांगजन लाभार्थियों को कुल परियोजना का पांच प्रतिशत जमा करना होगा। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक आदि का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए। गत पांच वर्ष के भीतर भारत सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य स्वरोजगार योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं किया हो, लेकिन 5 वर्ष पूर्व किसी स्वरोजगार योजना में लाभ प्राप्त किया गया है और आवेदक डिफॉल्टर नहीं है तो वह अपने उद्यम के विस्तार के लिए योजनांतर्गत वित्त पोषण प्राप्त कर सकता है। योजनांतर्गत आवेदक को केवल एक बार ही लाभान्वित किया जाएगा। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रोजेक्ट विजीबिलिटी देखते हुए फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के आधार पर चयन किया जाएगा। आवेदक को अपना आवेदन जिले के महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को प्रस्तुत करना होगा। योजना में पंजीकरण के लिए आवेदक ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, मुख्य कृषि अधिकारी, वीके यादव, महाप्रबंधक जिला उद्योग अंजनी रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव, सहायक निदेशक मत्स्य अनिल कुमार, सहायक निदेशक डेयरी पीयूष आर्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY