हरिद्वार। सिडकुल में बनने वाले कॉमन वेस्ट प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट की लागत करीब चार करोड़ है। इसमें राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 2 करोड़ 95 लाख रुपये का हिस्सा केंद्र सरकार का है, जबकि शेष रकम जिला पंचायत या राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। इस प्लांट में पंचायतों के अलावा सिडकुल के औद्योगिक इकाईयों से निकलने वाले प्लास्टिक कचरे की रिसाइक्लिंग से कुर्सी, डोरबैड जैसे जीवनोपयोगी सामान बनेंगे।
प्लांट कुल 2400 स्क्वायर मीटर दायरे में होगा, जिसमें मशीन हाल 725, आफिस 278, पोर्च एरिया 24 स्क्वायर मीटर में होगा। कुल कवर्ड एरिया 1140 स्क्वायर मीटर रहेगा। कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल (ब्रिज रोपवे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड) इस प्लांट का निर्माण करेगी।
दायित्वधारी को भी मिली पिछली कतार में जगह
कार्यक्रम में पहुंचे दायित्वधारी सुशील चैहान मंच पर स्थान न होने पर सामने की दीर्घा में बैठे थे। जब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने मंच पर बैठने को इशारे से बुलाया। मंच पर पहुंचने पर अगली कतार में जगह न होने पर वह पीछे बैठे।
केंद्रीय मंत्री को करना पड़ा मुख्यमंत्री का इंतजार
प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट के शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्यक्रम दिन में 12 बजकर 50 मिनट पर तय था, लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सवा दो बजे पहुंचे। तब तक पहले तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने होटल और बाद में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद भी मंच पर चढ़ने की बजाय मंच के पीछे बने रेस्ट रूम में बैठकर समय बिताया। जब सीएम पहुंचे तब कार्यक्रम शुरू हुआ।
नहीं आए केंद्रीय मंत्री निशंक
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी आना था। मंच से बार-बार उनके आने का एलान किया जा रहा था। साथ ही मंच पर उनके नाम की कुर्सी और बैनर में भी उनका नाम और फोटो लगा था, लेकिन वह नहीं आए।
..और नाराज हो गए विधायक
कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर रानीपुर के भाजपा विधायक आदेश चैहान की गाड़ी को गेट पर सुरक्षा कर्मियों ने रोक लिया। आरोप है कि परिचय देने के बावजूद सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी अंदर नहीं जाने दी। इसके बाद वह पैदल ही मंच पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि विधायक इससे नाराज थे कि मंच पर लगे बैनर पर उनका नाम नहीं था। इसके बाद वह पिछली लाइन में बैठ गए। चंद मिनट बाद विधायक के नाराज होने की जानकारी पर अधिकारियों ने उन्हें मनाया और अग्रिम पंक्ति में उच्च शिक्षा मंत्री के बगल में बैठाया। विधायक ने कहा यह जनप्रतिनिधि का अपमान है। वह इस बारे में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे।
दस करोड़ महिलाओं को देंगे रोजगारः तोमर
केंद्रीय कृषि एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के जरिये देश की दस करोड़ महिलाओं को जोड़कर रोजगार दिया जाएगा। कहा कि अभी तक 53 लाख समूहों से पांच करोड़ महिलाएं लाभ उठा रही हैं। कहा कि सहकारिता के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने रविवार को ऋषिकुल मैदान पर आयोजित जिला सहकारी बैंक हरिद्वार के शताब्दी समारोह व सहकारिता व्यापार मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की आय को वर्ष 2022 तक दोगुना करने के लिए सरकार को जो भी जरूरी कदम उठाने होंगे, वह उठाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसान प्राकृतिक संसाधनों से जीरो बजट पर खेती करके अपनी आय दोगुना करने के लिए कार्य करें। कहा कि, एक देसी गाय से किसान जीरो बजट पर तीस एकड़ भूमि पर खेती कर भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को सौ फीसद भुगतान किया है। राज्य सरकार ने खांडसारी उद्योग का लाइसेंस देना शुरू कर दिया है। पंजाब, राजस्थान, हिमाचल आदि प्रदेशों के किसान भी ऐसा कर रहे हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा सहकारिता के सहयोग से स्थानीय उत्पाद बनने से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। सहकारिता राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि एक साल के भीतर सहकारी समितियों को आनलाइन कर दिया जाएगा। इससे समितियों में पारदर्शिता आएगी।
पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे, विधायक आदेश चैहान, संजय गुप्ता, देशराज कर्णवाल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन प्रदीप चैधरी अपर निबंधक इरा उप्रेती, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सीके कमल, सहायक निबंधक मान सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. जयपाल सिंह चैहान कार्यक्रम में मौजूद रहे।