महज 300 रुपये से डाक टिकट में सहेजें अपना फोटो, देश भर में कहीं भेजें पोस्ट

0
484

यदि आप चाहते हैं कि महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस जैसी अन्य महान विभूतियों की तरह आपका भी डाक टिकट बने तो देर न करें। भारतीय डाक विभाग ऐसे ही शौकिये लोगों के लिए माई स्टांप स्कीम शुरू कर चुका है।

लोगों की फोटो युक्त डाक टिकट
11 अक्तूबर से शुरू हो रहे भारतीय डाक सप्ताह के तहत विभाग लोगों को उनकी फोटो युक्त डाक टिकट मुहैया कराएगा। आपकी फोटोयुक्त इस टिकट की मान्यता भी विभाग के दूसरे टिकटों जैसी होगी।

भारतीय डाक विभाग से आम आदमी को जोड़ने के लिए विभाग ने कई महीने पहले माई स्टांप स्कीम लांच की थी। इसके तहत 300 रुपये खर्च कर कोई भी शख्स अपना पसंदीदा डाक टिकट बना सकता है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक व्यक्ति खुद के अलावा परिजन दोस्त या किसी और शख्स के फोटो वाला स्टांप भी बनवा सकता है।
इसके अलावा पसंदीदा इमारत, पक्षी, फूल समेत किसी अन्य वस्तु के फोटो भी इस योजना के तहत स्टांप पर छपवाए जा सकते हैं। अपनी फोटो वाले डाक टिकट ठीक उसी तरह इस्तेमाल किए जा सकेंगे जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी या किसी और प्रसिद्ध व्यक्ति के चित्र वाला नॉर्मल स्टांप।
स्कीम के लिए विभाग ने एक नई तरह की शीट जारी की है। जिसके एक हिस्से में फूल-पत्ती आदि का प्रिंट है, जबकि शेष हिस्सा खाली है। इस जगह आप खुद का, अपने माता-पिता या अन्य किसी सदस्य का फोटो लगवा सकते हैं। इस स्टांप को बाकायदा डाक टिकट की तरह उपयोग किया जा सकता है।

एक स्टांप में मिलेंगे 12 टिकट

डाक विभाग की माई स्टांप योजना के तहत 300 रुपये में 12 डाक टिकट मिलेंगे। मिलने वाली डाक टिकटों का प्रयोग कहीं भी रजिस्ट्री भेजने के लिए किया जा सकता है। शादी, जन्मदिन समेत अन्य जगहों पर उपहार के रूप में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं फोटो युक्त डाक टिकट की मान्यता डाक विभाग की अन्य टिकटों की तरह ही होगी। जिससे पूरे देशभर में कहीं भी पोस्ट की जा सकती है।
हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में होंगे प्रिंट
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार अपनी फोटो वाले डाक टिकट हरिद्वार, रुड़की व ऋषिकेश के सिटी पोस्ट आफिस में प्रिंट होंगे। इन तीन जगहों पर माई स्टैंप योजना के तहत प्रिंटर लगे हुए हैं।
डाक सप्ताह में सात दिन होंगे यह काम
डाक सप्ताह में प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्य किए जाएंगे। 11 अक्तूबर को बैंकिंग दिवस, 12 को डाक जीवन योजना दिवस, 13 को डाक टिकट दिवस, 14 को आधार कार्ड बनाने का दिवस, 16 को डाक दिवस और 17 को समापन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY