आइआइटी रुड़की ने उत्तराखंड और पड़ोसी राज्‍यों के उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ साइन किया एमओयू, छात्रों को मिलेगा लाभ

0
97

रुड़की : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की ने उत्तराखंड के उच्च शिक्षा संस्थानों और शहर से 200 किलोमीटर के दायरे में मौजूद पड़ोसी राज्यों के संस्थानों से मिलकर अनुसंधान, नवाचार और विकास में ज्ञान, सृजन एवं सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

शैक्षणिक व अनुसंधान सहयोग और विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य

शुक्रवार को संस्थान के सीनेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में यह साझेदारी की गई। इस मौके पर आइआइटी रुड़की के निदेशक प्रोफेसर अजीत के चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान के 175 वर्ष पूर्ण होने पर शैक्षणिक व अनुसंधान सहयोग और विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह साझेदारी की गई है।

इसके अंतर्गत अनुसंधान सहयोग, पीएचडी छात्रों का संयुक्त मार्गदर्शन, संकाय सदस्यों को पीएचडी फैलोशिप, सहयोगी संस्थानों का आइआइटी रुड़की में संकाय का दौरा, शोधार्थियों के दौरे का प्रावधान और भागीदारी संस्थानों में अनुसंधान क्षमता स्थापित करने में सक्षम बनाने के लिए वित्त पोषण के संयुक्त प्रस्ताव को अनुमति देना है।

बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सलाहकार परिषद की ओर से विकसित राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

आइआइटी रुड़की ने जिन पांच शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं उनमें ग्राफिक एरा देहरादून, स्वामी रामा हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट देहरादून, नोएडा इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी, नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलाजी उत्तराखंड और कालेज आफ इंजीनियरिंग रुड़की शामिल हैं। इस मौके पर एआइसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी, आइआइटी रुड़की के बीओजी के चेयरमैन बीवीआर मोहन रेड्डी, उप निदेशक प्रोफेसर मनोरंजन परीदा और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY