देहरादून। संवाददाता।
आरबीआई यानी रिर्जव बैंक आॅफ इंडिया ने पांच सौ के नये नोट छापे हैं। रिजर्व बैंक द्वारा दो हजार अरब से ज्यादा पांच सौ के नए नोट छापे हैं। जबकी बैंक ने 2000 के नए नोटों की छपाई का ब्योरा नहीं मिल सका है।
बता दे कि रघुनाथ सिंह नेगी ने सूचना के अधिकार के तहत यह सूचना मांग थी, कि आरबीआई द्वारा 500 के कितने नए नोट छापे हैं, साथ ही 2000 के नए नोटों का विवरण भी मांगा गया था।
मगर बैंक द्वारा 500 के नए नोटों का विवरण तो बताया गया मगर 2 हजार के नोटों का विवरण देने से बैंक ने मना करा दिया। उन्होंने कहा कि बैंक द्वारा ऐसा केंद्र के इशारे पर किया गया है। जिससें कुछ लोगों को लाभ पहुंचाया जा सकें।